Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होने जा रही है, जिससे पहले देखा जाए तो टीम इंडिया ने अब अपनी तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. इस टूर्नामेंट से पहले भारत ने इंग्लैंड को अपनी घरेलू सरजमीं पर जिस तरह से जबर्दस्त अंदाज में मात दिया है, वह भारतीय खिलाड़ियों का हौसला बुलंद करने का काम करेगा.

हालांकि इस जीत के बावजूद भी देखा जाए तो टीम इंडिया के दो ऐसे खिलाड़ी है जो चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से पहले भारतीय क्रिकेट टीम मैनेजमेंट के लिए सिर दर्द बने हुए हैं. मैनेजमेंट ने इन पर जरूर भरोसा जताया, लेकिन एक बार फिर से इन्होंने अपने खराब फार्म से उन्हें निराश किया है.

यही वजह है कि अगर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए खेले जाने वाले टीम इंडिया के मुकाबले में इन्हें प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिलती है तो यह बिल्कुल भी हैरानी की बात नहीं होगी. इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खेले गए वनडे सीरीज के दौरान भी इन्होंने निराश किया है.

Champions Trophy 2025: केएल राहुल

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट ने भरोसा जताते हुए उन्हें फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में जगह दी है. मगर मैनेजमेंट का यह फैसला गलत साबित होता नजर आ रहा है. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी उन्हे चुना गया था. यहां पर भी वह शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाए. कटक वनडे में 14 गेंद का सामना करते हुए 10 से ज्यादा रन नहीं बना पाए.

इससे पहले नागपुर में वह केवल दो रन बनाने में कामयाब हुए. अब ऐसा लग रहा है कि मैनेजमेंट ने उन पर जो भरोसा जताया है वह टूटता नजर आ रहा है जिस कारण उन पर गाज भी गिर सकती है.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी उन्होंने खराब प्रदर्शन दिखाया था जो पिछले काफी समय से लगातार फ्लॉप चल रहे हैं. हालांकि देखा जाए तो केएल राहुल की पोजीशन पर खेलने के लिए एक बड़े मैच विनर ऋषभ पंत दावेदार है जो उन्हें प्लेइंग इलेवन में रिप्लेस कर सकते हैं.

मोहम्मद शमी

लगभग 1 साल से अपनी इंजरी को लेकर मोहम्मद शमी टीम से बाहर रहे हैं जिसके बाद उन्हें सीधे इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में चुना गया. हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मोहम्मद शमी को मौका दिया गया लेकिन उनकी गेंदबाजी में वह धार नजर नहीं आई.

टीम इंडिया के लिए करीब 15 महीने के बाद वनडे फॉर्मेट में खेलने उतरे मोहम्मद शमी ने दो मैंचो में 95 गेंद में सिर्फ दो विकेट लिया जिस दौरान शमी का औसत 52.00 का रहा, जो बहुत ही साधारण औसत मान जा रहा है. यही वजह है कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से पहले अपने खराब प्रदर्शन के कारण यह खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए सर दर्द बने हुए है.

ये भी पढें: गौतम गंभीर ने तीनों फॉर्मेट के लिए चुन लिए भारत के कप्तान-उपकप्तान, जायसवाल-हार्दिक-बुमराह की हुई बल्ले-बल्ले