These 2 players can open for India in T-20 World Cup

Rahul Dravid: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम को मिली हार के बाद से अब भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों में लग गई है. भारत के अलावा अन्य देशों ने भी टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियां शुरू कर दी है. हालांकि, टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के लिए कौन से वो दो खिलाड़ी हैं ओपनिंग करने वाले हैं, ये सवाल इस वक्त हर एक क्रिकेट फैंस के ज़ेहन में आ रहा है. आगे आपको इस लेख में इसी के बारे में बताने वाले हैं.

ये 2 खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए कर सकते हैं ओपनिंग

These 2 players can open for India in T-20 World Cup

Advertisment
Advertisment

टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए कौन से दो खिलाड़ी ओपनिंग करेंगे ये सवाल हर कोई इस वक्त पुछ रहा है. सुत्रों की माने तो एक खिलाड़ी तो रोहित शर्मा होंगे क्योंकि रोहित शर्मा को टी-20 वर्ल्ड कप 2023 में फिर से भारतीय टीम की कप्तानी दी जाएगी ऐसे में रोहित शर्मा भारत के लिए ओपनिंग करते हुए नज़र आएंगे.

इसके अलावा दूसरे खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल हो सकते हैं क्योंकि यशस्वी जायसवाल एक शानदार खिलाड़ी हैं और काफी तेज शुरुआत करते हैं और टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को एक ऐसा ही ओपनर चाहिए जो तेजी से शुरुआत करे और इसी वजह से काफी हद तक चांस है कि टी-20 वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के लिए यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ओपनिंग कर सकते हैं.

शानदार है यशस्वी जायसवाल का टी-20I करियर

यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2023 में काफी शानदार प्रदर्शन किया था और इसी वजह से आईपीएल के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर जायसावल को डेब्यू का मौका दिया गया था. यशस्वी जायसलवाल के अब तक के टी-20 इंटरनेशनल करियर पर नज़र डाले तो उन्होंने अब तक कुल 12 मुकाबले खेले हैं जिसके 11 पारियों में उन्होंने 34 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 349 रन बनाए हैं. जिसमें उनके 1 शतक और 2 अर्धशतकीय पारी भी शामिल हैं.

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, जितेश शर्मा, तिलक वर्मा, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें-अपने प्रदर्शन से नहीं बल्कि सेटिंग से टीम इंडिया में जगह बनाए बैठा हैं ये खिलाड़ी, हर मैच में 10 की इकॉनमी रेट से देता रन

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki