T20 World Cup

T20 World Cup: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के फाइनल में प्रवेश चुकी है। टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार तीसरी बार आईसीसी (ICC) टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया है और इस बार टीम इंडिया कोई भी गलती नहीं करना चाहेगी।

टीम इंडिया के इस शानदार प्रदर्शन में कई स्टार खिलाडियों का योगदान है। इस लिस्ट में सीनियर समेत कई जूनियर खिलाड़ियों का भी काफी बड़ा योगदान रहा है। इस लिस्ट में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के प्रदर्शन के दम पर अगले दस साल तक के लिए टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है।

Advertisment
Advertisment

T20 World Cup के प्रदर्शन के दम पर अगले दस साल तक खेलेगें ये खिलाड़ी

T20 World Cup
Arshdeep and Kuldeep

टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है। टीम इंडिया के इस शानदार प्रदर्शन में टीम इंडिया के स्विंग गेंदबाज अर्शदीप सिंह और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव का बहुत बड़ा योगदान है। इन दोनों खिलाड़ियों ने अब तक कुल मिलाकर 25 विकेट लिए हैं। अर्शदीप सिंह अभी फिलहाल सिर्फ 25 वर्ष के हैं और कुलदीप यादव इस समय 29 वर्ष के हैं।

ऐसे में अगर दोनों खिलाड़ी अपना शानदार प्रदर्शन आने वाले समय में जारी रखते हैं, तो टीम इंडिया में इनकी जगह अगले दस साल तक पक्की है। अगले दस साल में अर्शदीप 35 वर्ष के हो जाएंगे और तेज गेंदबाज आमतौर पर इसी उम्र में संन्यास लेते हैं और कुलदीप अगले दस साल में 39 वर्ष के रहेंगे।

T20 World Cup इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन

अर्शदीप सिंह ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टी20 विश्व कप 2024 में अब तक कुल सात मैच खेले हैं और 15 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान अर्शदीप सिंह का इकॉनमी रेट 7.50 और गेंदबाजी औसत 13 का और स्ट्राइक रेट 10.40 का रहा है।

वहीं, कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने टीम इंडिया के लिए सिर्फ चार मैच खेले हैं और इस दौरान 5.87 की शानदार इकॉनमी रेट और 10 से कम की गेंदबाजी औसत और 9.60 की स्ट्राइक रेट से 10 विकेट चटकाए हैं। ऐसे में आज फाइनल मैच में प्रोटियाज के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के अलावा भारतीय क्रिकेट फैंस भी अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली ने तो नहीं लेकिन इस दिग्गज इंडियन क्रिकेटर ने फाइनल वाले दिन किया संन्यास का ऐलान, बोला ‘मेरा सफर यही तक….’