T20 World Cup

T20 World Cup: टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup) के लिए टीम इंडिया ने अपनी पंद्रह सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। अमेरिका और वेस्टइंडीज में पहली जून से शुरू होने वाले विश्व कप में टीम इंडिया की अगुवाई कप्तान रोहित शर्मा करेंगे। हालांकि, टूर्नामेंट में भारत के पहले मैच में करीब एक महीने का वक्त है। टीम इंडिया लगातार कई ट्रॉफियां गंवाने के कारण इस बार कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) खराब फॉर्म से जूझ रहे दो खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर सकते हैं।

T20 World Cup में सेलेक्शन के बाद इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन खराब

Arshdeep Singh and Yuzvendra Chahal
Arshdeep Singh and Yuzvendra Chahal

भारतीय क्रिकेट टीम का टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए सेलेक्शन होने के बाद टीम इंडिया के दो खिलाड़ी खराब प्रदर्शन कर रहे हैं। इस लिस्ट में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेलने वाले युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) शामिल है। अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल को जब से टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में जगह मिली है, उसके बाद से इनके प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिल रही है और दोनों खिलाड़ी फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया से इन दोनों खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है।

Advertisment
Advertisment

T20 World Cup में सेलेक्शन के बाद चहल की परफॉर्मेंस

राजस्थान रॉयल्स के प्रमुख गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)  का प्रदर्शन टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में जगह मिलते ही फीका पड़ गया है। टीम इंडिया का चयन 30 अप्रैल किया गया था। इसके बाद से राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले गए दो मैचों में प्रदर्शन काफी खराब रहा है। 2 मई को सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) के बीच राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चहल ने अपने कोटे के चार ओवर में 15.5 की इकॉनमी रेट से 62 रन लुटाए। इसके बाद 7 मई को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ खेलते हुए चहल ने 48 रन लुटाए और सिर्फ एक विकेट हासिल किया।

Arshdeep Singh के प्रदर्शन में गिरावट

टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए टीम इंडिया में शामिल किए गए अर्शदीप सिंह के भी प्रदर्शन में चयन के बाद गिरावट देखने को मिल रही है। अर्शदीप सिंह ने एक मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 4 ओवर में 52 लुटाते हुए एक विकेट हासिल किया था। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ ही धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में अर्शदीप ने 4 ओवर में 2 विकेट लेकर 42 रन लुटाए थे।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 की नीलामी में रिकॉर्ड तोड़ प्राइस में बिकेगा ये 21 साल का खिलाड़ी, टीमें 50 करोड़ तक देने को तैयार