Hardik Pandya

Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। टीम इंडिया दो बार की टी20 विश्व कप की चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ आज, गुरुवार को सेमीफानल मुकाबले में भिड़ेगी। इससे पहले टीम इंडिया (Team India) के लिए टी20 विश्व कप 2022 इंग्लैंड की टीम मुसीबत बन चुकी है।

इंग्लैंड ने टी20 विश्व कप में टीम इंडिया को 10 विकेट से मात दी थी। ऐसे में भारतीय फैंस ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से 2007 के विश्व कप के हीरो रहे और ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह जैसे प्रदर्शन उम्मीद कर रहे हैं। अगर हार्दिक धमाकेदार प्रदर्शन करते हैं, तो टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या का विकल्प माने जाने वाले दो खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

Hardik Pandya का रिप्लेसमेंट बनकर आए थे Vijay Shankar और Venkatesh Iyer

Hardik Pandya
Hardik Pandya

भारतीय क्रिकेट टीम में मध्यम गति के तेज गेंदबाज विजय शंकर और वेंकटेश अय्यर को हार्दिक पांड्या के विकल्प के रूप में देखा जा रहा था। दोनों ही खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौके भी मिले। विजय शंकर और वेंकटेश अय्यर ने ठीक ठाक प्रदर्शन भी किया।

हालांकि, दोनों खिलाड़ी हार्दिक पांड्या जैसा प्रभाव छोड़ने में असफल रहे और न ही दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया को वैसा संतुलन प्रदान कर सके जैसा हार्दिक पांड्या के टीम में होने से मिलता है। हार्दिक पांड्या इन दोनों खिलाड़ियों से अपनी तेज गेंदबाजी के चलते बीस साबित हुए। जबकि विजय शंकर और वेंकटेश अय्यर की गेंदबाजी हार्दिक पांड्या की तुलना में काफी कमजोर है।

Vijay Shankar और Venkatesh Iyer टी20 विश्व कप के बाद कर सकते हैं संन्यास की घोषणा

विजय शंकर इस समय इंडियन प्रीमियर लीग में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं। विजय शंकर की उम्र इस समय 33 साल से अधिक की है। ऐसे में अब उनका टीम इंडिया में वापसी करना मुश्किल है। क्योंकि टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या की वापसी हो चुकी है और उनके विकल्प के रूप में शिवम दुबे इस समय शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में दूसरे ऑलराउंडर के रूप में भी शिवम दुबे को तरजीह दी जाएगी।

वहीं, कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलने वाले वेंकटेश अय्यर भी इस समय 29 साल के हैं और शिवम दुबे की हिटिंग पॉवर और गेंदबाजी के चलते भी उन्हें हार्दिक के विकल्प के रूप में नहीं देखा जा रहा है। ऐसे में विजय शंकर और वेंकटेश अय्यर अंततराष्ट्रीय टी20 आई से संन्यास लेकर इंडियन प्रीमियर लीग और घरेलू क्रिकेट पर फोकस कर सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े: टी20 वर्ल्ड कप के बीच रातोंरात विराट कोहली को टीम से निकाला, तूफानी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को दी उनकी जगह