These 2 players returned home after leaving the World Cup midway, no longer want to play for the team

वर्ल्ड कप (World Cup): वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अब तक 32 मुकाबले खेले जा चुके हैं और अब वर्ल्ड कप धीरे-धीरे अपनी समाप्ति की ओर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। बता दें कि, वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबले 15 और 16 नवंबर को खेले जाने।

जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम के मैदान पर खेला जाएगा। इस बीच वर्ल्ड कप में दो खिलाड़ियों ने बड़ा फैसला लिया है और क्रिकेट छोड़ वह अपने देश लौट गए हैं। जिसके चलते इन दोनों टीमों को बड़ा झटका लगा है।

Advertisment
Advertisment

लिटन दास लौटे बांग्लादेश

वर्ल्ड कप को बीच में छोड़ घर लौटे ये 2 खिलाड़ी, अब नहीं चाहते टीम के लिए खेलना 1

वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। जिसके चलते टीम इस समय प्वाइंट्स टेबल पर 9वें स्थान पर है और वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। लेकिन टीम को अभी दो मुकाबले खेलने हैं। इस बीच टीम के सलामी बल्लेबाज लिटन दास बांग्लादेश लौट गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो लिटन दास वापस भारत लौट सकते हैं और बचे हुए मुकाबले में खेलते हुए देख सकते हैं। द डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मीडिया और संचार प्रबंधक रबीद इमाम ने कहा, “पारिवारिक आपात स्थिति के कारण, लिटन ने छुट्टी ले ली है और 3 नवंबर को निर्धारित प्रशिक्षण सत्र से पहले दिल्ली में टीम में शामिल हो जाएंगे।”

मिचेल मार्श भी लौटे ऑस्ट्रेलिया

जबकि बात करें ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की तो इस टीम को भी बड़ा झटका लगाया क्योंकि ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं और उनके वापसी को लेकर अभी कोई खबर सामने नहीं आई है। ऑफिशल स्टेटमेंट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने लिखा कि,

Advertisment
Advertisment

“ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श निजी कारणों से कल देर रात आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 से स्वदेश लौट आए हैं। टीम में उनकी वापसी की समयसीमा की पुष्टि की जानी है। इस समय कोई और विवरण नहीं दिया जाएगा।”

ऑस्ट्रेलिया पहुंच सकती है सेमीफाइनल में

बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत वर्ल्ड कप में कुछ खास नहीं रही थी और टीम पॉइंट्स टेबल पर निचले पायदान पर काबिज थी। लेकिन इसके बाद टीम ने शानदार वापसी की और अब इस समय प्वाइंट्स टेबल पर टीम आठ अंकों के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है। जबकि टीम को अभी तीन और मुकाबला खेलने अगर इन तीनों मुकाबले में टीम जीत हासिल करती है तो ऑस्ट्रेलिया टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।

Also Read: VIDEO: अचानक रोहित-द्रविड़ ने सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया से किया बाहर, अब मुंबई की सड़कों पर ऐसा काम कर रहे मिस्टर 360