IND vs SL

IND vs SL: 27 जुलाई से भारत और श्रीलंका तीन टी20 मैचों की सीरीज में एक दूसरे के आमने-सामने होगी। इसके बाद ये दोनों (IND vs SL) टीम में तीन वनडे मैचों की श्रृंखला भी खेलने वाली है। आगामी सीरीज को लेकर दोनों टीमों ने अपने-अपने स्क्वॉड की घोषणा कर दी है।

हालांकि आगामी सीरीज से पूर्व श्रीलंकाई टीम को करारा झटका लगा है। दरअसल उनकी टीम के दो स्टार क्रिकेटर चोटिल होकर पूरी श्रृंखला से ही बाहर हो गए हैं। टीम मैनेजमेंट ने उनके रिप्लेसमेंट की भी घोषणा कर दी है। आइए विस्तार से जान लेते हैं आखिर हम किन प्लेयर्स की बात कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

IND vs SL सीरीज से पहले श्रीलंका को लगा झटका

Sri Lanka

श्रीलंका की टीम तीन टी20 व तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया की मेजबानी करने वाला है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच पिछले साल की शुरुआत में दो टेस्ट और तीन वनडे मैचों की श्रृंखला खेली गई थी। भारतीय टीम को दोनों श्रृंखलाओं में दबदबा रहा था। देखना है इस बार अपनी धरती पर श्रीलंकाई टीम क्या करिश्मा कर पाती है।

आगामी सीरीज से पहले ही टीम के दो अहम खिलाड़ियों के चोट के चलते बाहर होने की वजह से उनकी तैयारियों को करारा झटका लगा है। पहले तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा इंजरी के चलते टी20 व वनडे सीरीज से बाहर हो गए। वहीं उनके बाद एक और पेसर नुवान तुषारा को भी ऊंगली टूटने की वजह से आगामी श्रृंखला से बाहर होना पड़ा। चमीरा की जगह असिता फर्नांडो व तुषारा की जगह दिलशान मधुशंका को शामिल किया गया है।

आगामी सीरीज के लिए दोनों टीमें हैं पूरी तरह से तैयार

भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) सीरीज के लिए फैंस के बीच काफी उत्साह है। 27 जुलाई से दोनों टीमें पल्लेकेले में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने उतरेगी। टीम इंडिया की अगर बात करें तो सूर्यकुमार यादव के हाथों में टीम की कमान होगी। तो वहीं चरिथ असलंका श्रीलंकाई टीम की अगुवाई करने वाले हैं।

Advertisment
Advertisment

दोनों टीमें आगामी सीरीज को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं। सोशल मीडिया पर दोनों खेमों का नेट्स के दौरान प्रैक्टिस सेशन का वीडिया वायरल हुआ था। सीरीज का परिणाम जो भी, एक बात तो तय है कि फैंस को इनके बीच होने वाली प्रतियोगिता में काफी आनंद आने वाला है।

 

यह भी पढ़ें: रणजी खेलने वाले 4 युवाओं का डेब्यू, तो हार्दिक-शमी की टेस्ट में लंबे समय बाद वापसी, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया घोषित!