Rohit Sharma

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 विश्व कप (T20 World Cup) जीतने के बाद टीम इंडिया की टी20आई की कप्तानी छोड़ दी है। रोहित शर्मा के टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने के बाद बीसीसीआई (BCCI) इस समय टीम इंडिया के लिए नये टी20आई कप्तान के लिए विचार कर रहे हैं।

ऐसे में टी20 इंटरनेशनल में अगर टीम इंडिया की कप्तानी कोई और खिलाड़ी संभालेगा तो टीम इंडिया के लिए खेलने वाले दो युवा खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए खेलते हुए जमकर गदर मचाएंगे जिन्हें अब तक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वजह से टीम में मौका नहीं मिल सका है।

Advertisment
Advertisment

Rohit Sharma की वजह से खराब हुआ इन दो खिलाड़ियों का करियर

Rohit Sharma
Rohit Sharma

भारतीय क्रिकेट टीम के दो युवा खिलाड़ियों को कभी भी टीम में मौका नहीं मिल सका है और इसकी सबसे बड़ी वजह कप्तान रोहित शर्मा हैं। रोहित शर्मा 2013 से टीम इंडिया के लिए नियमित रूप पारी की शुरुआत कर रहे हैं और उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया में बतौर ओपनर किसी दूसरे खिलाड़ी को जगह नहीं मिल सकी है। रोहित शर्मा की वजह से लंबे समय से शानदार प्रदर्शन कर रहे ऋतुराज गायकवाड़ और आईपीएल के 17वें सीजन में अपने प्रदर्शन से तहलका मचाने वाले अभिषेक शर्मा को टीम इंडिया में जगह नहीं मिल सकी है।

टीम इंडिया के लिए गदर मचाएंगे ये दो भारतीय खिलाड़ी

रोहित शर्मा के टी20आई से संन्यास के बाद इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया है। आईपीएल 2024 में ऋतुराज गायकवाड़ ने 14 मैचों में 141 से अधिक की स्ट्राइक रेट और 53 की औसत से 583 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने चार अर्धशतक और एक शतकीय पारी खेली है।

वहीं, बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 16 मैचों में 32.27 की औसत और 204 से अधिक की धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने 46 छक्के और 32 चौके जड़े हैं। ऐसे में वें रोहित के संन्यास के बाद इन खिलाड़ियों को टीम इंडिया के लिए मौका मिलता है दोनों ही खिलाड़ी गेंदबाजों के लिए कहर बनकर टूटेगें।

BCCI इस खिलाड़ी को बना सकती है कप्तान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह जल्द ही टी20आई के कप्तान की घोषणा कर सकते हैं। टी20आई के कप्तानी की रेस में जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। हालांकि, इस रेस में हार्दिक कप्तानी के अनुभव के चलते और आईपीएल ट्रॉफी जीतने के चलते सबसे बड़े दावेदार हैं।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: जिम्बाब्वे दौरे से ठीक पहले रॉबिन उथप्पा- अंबाती रायडू ने संन्यास से लिया यू-टर्न, रातोंरात टीम इंडिया के लिए किया गया रवाना