Ajit Agarkar

Ajit Agarkar: भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 विश्व कप ( T20 World Cup) जीतने के बाद टीम इंडिया के टीम इंडिया अब ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए रवाना हो चुकी है।

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), हार्दिक पांड्या (Harik Pandya) और सूर्यकुमार यादव जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम मिलने के कारण और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) जैसे सीनियर खिलाड़ियों के टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से संन्यास लेने के कारण टीम इंडिया में जिम्बॉब्वे दौरे के लिए कई नये खिलाड़ियों को मौका मिला है।

Advertisment
Advertisment

हालांकि, इस टीम में दो ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें दौरे पर टीम इंडिया भले ही जगह मिल गई हो, लेकिन इसके बाद उन्हें कोई मौका नहीं मिलेगा।

Ajit Agarkar ज़िम्बाब्वे दौरे के बाद इन दो खिलाड़ियों को करेंगे बाहर

Ajit Agarkar
Ajit Agarkar

ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए चुनी गई टीम इंडिया कई सारे युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है। इस टीम की कप्तानी इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल करेंगे। बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने इस टीम कई सारे युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है, लेकिन टीम में ऐसे दो खिलाड़ी हैं, जो इस दौरे पर अपना आखिरी मैच खेलेंगे।

इस टीम में तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे और रियान पराग ऐसे दो खिलाड़ी हैं, जो टीम इंडिया के लिए अपना पहला और आखिरी मैच खेल सकते हैं। टीम में बुमराह, हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत जैसे सीनियर खिलाड़ियों के वापस आने के बाद इन खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया जा सकता है।

इससे पहले भी फैज फजल को ज़िम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह दी गई थी, जहां उन्होंंने 15 जून 2016 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया के लिए अपना पहला मैच खेला था और इसके बाद उन्हें कभी भी टीम में जगह नहीं मिली। ऐसा रियान पराग और तुषार देशपांडे के साथ भी हो सकता है।

Advertisment
Advertisment

इन युवा खिलाड़ियों के पास बेहतर मौका

ज़िम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया के स्क्वाड में कई सारे नये खिलाड़ियों को जगह मिली है। ऐसे में इन खिलाड़ियों के पास टीम इंडिया में जगह बनाने का सुनहरा अवसर है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियो के टी20I से संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया में यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों के पास  टीम इंडिया में जगह पक्की करने का शानदार मौका है।

यह भी पढ़ें: इस खूबसूरत लड़की ने सोशल मीडिया में ऋषभ पंत को शादी के लिए किया प्रपोज, विकेटकीपर बोला ‘मैं भी सिर्फ तुम्हीं से करूँगा विवाह’