These 3 all-rounder players are suffering the punishment of being born in the Hardik Pandya era, they are no less than Jacques Kallis in talent.

Hardik Pandya: भारत में क्रिकेट को काफी ज्यादा पंसद किया जाता है और इसी वजह से ज्यादातर युवा क्रिकेट के दुनिया में अपना करियर बनाने का सपना देखते हैं. हालांकि, हर किसी का ये सपना पूरा नहीं हो पाता है. कई बार तो टैलेंट होने के बाद भी कुछ खिलाड़ियों को मौका नहीं मिलता है. आज के इस लेख में हम आपको 3 ऐसे ऑलराउंडर खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जो टैलेंट के मामले में जैक कैलिस से भी कम नहीं हैं लेकिन फिर भी हार्दिक पांड्या जैसे ऑलराउंडर की वजह से उन्हें मौका नहीं मिलता है.

शिवम दुबे

These 3 all-rounder players are suffering the punishment of being born in the Hardik Pandya era, they are no less than Jacques Kallis in talent

Advertisment
Advertisment

इस लिस्ट में पहले नंबर पर शिवम दुबे का नाम शामिल है. शिवम दुबे एक बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी माने जाते हैं लेकिन फिर भी उनको टीम इंडिया में मौका नहीं मिलता है. दरअसल, हार्दिक पांड्या की वजह से उन्हें मौका नहीं मिलता है और इसी वजह से क्रिकेट फैंस शिवम दुबे को लेकर कहते हैं कि वो हार्दिक युग में पैदा होने की सजा भुगत रहे हैं नहीं तो वो टीम इंडिया प्रॉपर खिलाड़ी होते.

विजय शंकर

विजय शंकर को 3D प्लेयर भी कहा जाता है. इस ऑलराउंडर खिलाड़ी के अंदर भी टैलेंट की कोई कमी नहीं है लेकिन फिर भी टीम इंडिया में मौका नहीं मिलता है. दरअसल, हार्दिक पांड्या जैसे ऑलराउंडर होने की वजह से भारतीय स्क्वॉड में चयनकर्ता किसी और खिलाड़ी को आजमाना नहीं चाहते हैं और इसी वजह से विजय शंकर को भी मौका नहीं मिलता है. यही कारण है कि क्रिकेट फैंस भी विजय शंकर को लेकर कहते हैं कि हार्दिक पांड्या के युग में पैदा होने की सजा भुगत रहे हैं नहीं तो आज टीम इंडिया के हिस्सा होते.

वाशिंगटन सुंदर

इस लिस्ट में सबसे आखिरी नंबर पर वाशिंगटन सुंदर का नाम शामिल है. वाशिंगटन सुंदर एक टैलेंटेड खिलाड़ी माने जाते हैं और हार्दिक पांड्या के गैरमौजूदगी में भारतीय टीम में इनको मौका दिया जाता है. अगर हार्दिक पांड्या नहीं होते तो वाशिंगटन सुंदर भारतीय टीम के प्रापर हिस्सा होते लेकिन हार्दिक की वजह से इनकी टीम में जगह नहीं बन पाती है और इसी वजह से फैंस इनको लेकर कहते हैं कि ये हार्दिक पांड्या के युग में पैदा होने की सजा भुगत रहे हैं.

यह भी पढ़ें-40 साल बाद भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम की करारी हार, 8 विकेट से टेस्ट मैच जीतकर भारतीय वीरांगनाओं ने रचा इतिहास

Advertisment
Advertisment

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki