Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में ‘मैन ऑफ़ द सीरीज’ का अवार्ड जीत सकते हैं ये 3 क्रिकेटर

These 3 cricketers can win 'Man of the Series' award in India-Australia series

भारत-ऑस्ट्रेलिया: एशिया कप (Asia Cup 2023) के बाद अब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 वनडे मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। वनडे सीरीज के पहले मुकाबले के टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है और 5 विकेट से मुकाबला जीत कर सीरीज में 1-0 से लीड बना ली है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। पहले वनडे मुकाबले के बाद तीन ऐसे खिलाड़ी हैं जो की इस वनडे सीरीज में ‘मैन ऑफ़ द सीरीज’ का अवॉर्ड जीत सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कौन है वह तीन खिलाड़ी जिन्हें या अवार्ड मिल सकता है।

इन 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है ‘मैन ऑफ़ द सीरीज’

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)

भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 'मैन ऑफ़ द सीरीज' का अवार्ड जीत सकते हैं ये 3 क्रिकेटर 1

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया। मोहाली के मैदान पर खेले गए पहले वनडे मैच में मोहम्मद शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट झटके। पहले मैच में ही 5 विकेट झटकने के बाद अब शमी ‘मैन ऑफ़ द सीरीज’ के लिए प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। ऐसा इस लिए क्योंकि अभी टीम इंडिया को 2 मुकाबले खेलने हैं जिसमें शमी इसी तरह से गेंदबाजी करते हैं तो ‘मैन ऑफ़ द सीरीज’ का अवार्ड आसानी से जीत सकते हैं।

शुभमन गिल (Shubman Gill)

टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अभी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। एशिया कप में बेहतरीन बल्लेबाजी करने के बाद अब शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में 77 रनों की पारी खेली और टीम की जीत में अहम योगदान निभाया। शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी 2 मुकाबले और भी खेलने हैं और अगर उनका अगले 2 मैचों में भी शानदार रहता है तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ‘मैन ऑफ़ द सीरीज’ का अवार्ड जीत सकते हैं।

डेविड वार्नर (David Warner)

ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर अभी हाल ही में हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार बल्लेबाज़ी की थी और शतक भी जड़ा था। जबकि इंडिया के खिलाफ भी पहले मैच में डेविड वार्नर ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और मोहाली के मैदान पर अर्धशतक जड़ा। डेविड वार्नर ने पहले वनडे मैच में 52 रनों की पारी खेलने में सफल रहे। वहीं, अगर अगले 2 मैचों में भी उनका फॉर्म शानदार रहा तो डेविड वार्नर इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज में ‘मैन ऑफ़ द सीरीज’ का अवार्ड जीत सकते हैं।

Also Read: शुभमन गिल बने कप्तान, अर्जुन का डेब्यू तय, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए घोषित की गई 15 सदस्यीय टीम

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!