वर्ल्ड कप 2023 खत्म हो चुका है। टीम इंडिया (Team India) ने वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन वर्ल्ड कप का खिताब जीतने से टीम इंडिया दूर रही। टीम इंडिया के इस खराब प्रदर्शन के बाद से ही टीम इंडिया में अब बड़े पैमाने पर बदलाव करने की मांग उठ रही है। विदेशी क्रिकेटरों की बात करें तो करियर का ग्राफ नीचे गिरते ही संन्यास ले लेते हैं।
दुनिया में ऐसे कई बड़े खिलाड़ियों का उदाहरण मौजूद हैं। जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अपने 30s में ही संन्यास ले लिया था। आइए जानते हैं कौन है ऐसे खिलाड़ी और कौन हैं वो भारतीय खिलाड़ी जो 40 करीब होकर भी संन्यास लेने का नाम तक नहीं ले रहे।
एबी डिविलियर्स, आमिर और डि कॉक ने 30s में ही लिया संन्यास
दुनियाई क्रिकेट में मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से उस वक़्त संन्यास लिया जब उनका करियर टॉप पर था। एबी डिविलियर्स जब पूरी दुनिया में तहलका मचा रहे थे टीम के लिए खूब रन भी बना रहे थे। लेकिन जब कुछ सीरीज में उनका कुछ सीरीज में उनका प्रदर्शन खराब तो उसके तुरंत बाद ही उन्होंने संन्यास ले लिया।
इसके साथ ही उनके हमवतन क्विंटन डि कॉक ने साल 2023 के वर्ल्ड कप के बाद से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। वर्ल्ड कप 2023 का सेमी फाइनल मुकाबला उनका आखिरी मुकाबला था। वहीं पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर ने भी 27 साल की उम्र की में संन्यास ले लिया था।
दिनेश कार्तिक,ईशान्त शर्मा और शिखर धवन 40 के करीब
टीम इंडिया में अभी ऐसे कई खिलाड़ी जो 40 की उम्र पार कर चुके हैं। लेकिन फिर भी वो संन्यास नहीं ले रहे हैं। जबकि अब इन खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह भी नहीं दी जा रही। जिनमें शिखर धवन, दिनेश कार्तिक और ईशान्त शर्मा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। इन खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के लिए सालों क्रिकेट खेली है लेकिन अब इनके संन्यास का वक़्त हो गया है। लेकिन फिर भी ये खिलाड़ी संन्यास नहीं ले रहे हैं।