इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) आज के समय दुनिया की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग है, जिसमें खेलने का सपना लगभग हर खिलाड़ी का होता है। आईपीएल खेलने के लिए लोग किसी भी हद तक चले जाते हैं। आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के 3 ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जोकि इंटरनेशनल मैचों के समय इंजरी की बात कहते हैं।
लेकिन आईपीएल से पहले हमेशा फिट हो जाते हैं। तो चलिए एक-एक करके उन तीनों खिलाड़ियों के बारे में जानते है, जिनके लिए भारतीय टीम के मैचों से ज्यादा महत्वपूर्ण आईपीएल (IPL) खेलना है।
ये 3 खिलाड़ी देते हैं आईपीएल को ज्यादा तवज्जो
भारतीय क्रिकेट टीम के उन 3 तीन खिलाड़ियों के बारे में जानने से पहले यह जान लीजिए कि इंडियन प्रीमियर लीग का सीजन 17 यानी आईपीएल 2024 (IPL 2024) 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है, जिसके पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) आमने सामने होने वाली हैं। यह मैच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। आगामी आईपीएल सीजन के फाइनल की तारीखों का ऐलान किया जाना अभी बाकी है।
ईशान किशन (Ishan Kishan)
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने बीते साल साउथ अफ्रीका दौरे पर मानशिक तनाव का बहाना देते हुए टीम से अपना नाम वापस ले लिया था और उसके बाद से वह इंटरनेशनल क्रिकेट तो दूर घरेलू क्रिकेट भी नहीं खेल रहे थे।
रिपोर्ट्स के अनुसार हालिया इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान मैनेजमेन्ट ने उन्हें वापस बुलाने की कोशिश की थी। मगर उस समय भी उनका कहना था कि वह फिट नहीं हैं। लेकिन अब आईपीएल 2024 से पहले वह पूरी तरह से फिट हैं और मैदान पर चौके-छक्के भी जड़ते दिखाई दे रहे हैं।
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)
टीम इंडिया (Team India) के सबसे बेहतरीन तेज बोलिंग ऑल राउंडर्स में शुमार हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही इंजर्ड होने की वजह से भारत के लिए कोई भी मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा था कि उन्हें पूरी तरह से फिट होने में काफी समय लगेगा।
उन्होंने बताया था कि आगामी बांग्लादेश सीरीज तक वह फिट हो जाएंगे। मगर अब वह आईपीएल की तैयारी में जुट गए हैं और अपना पहला मैच 24 मार्च को ही खेलने वाले हैं। मालूम हो कि बांग्लादेश टीम से भारत का मुकाबला सितंबर के महीने में होगा।
केएल राहुल (KL Rahul)
इस लिस्ट में अगले खिलाड़ी टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल हैं, जोकि हाल ही में इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलने के बाद से ही इंजरी के चलते टीम से बाहर हैं। वह इंजरी की वजह से बाकि मैचों में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बने थे। मगर अब आईपीएल के आगाज से पहले वह पूरी तरह से फिट हो गए हैं। आईपीएल 2024 में केएल राहुल अपना पहला मुकाबला 24 मार्च को खेलते दिखाई देने वाले हैं।