India vs South Africa: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद, तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है। इस सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से रांची में होगी। दूसरा वनडे 3 दिसंबर को रांची में खेला जाएगा, जबकि तीसरा वनडे 6 दिसंबर को विशाखापट्ट्नम में खेला जाएगा।
बीसीसीआई ने अफ्रीका (Africa) वनडे सीरीज के लिए रविवार (23 नवंबर) को भारतीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया और उम्मीद के मुताबिक एक नया कप्तान देखने को मिला है, क्योंकि इंजरी के कारण कप्तान शुभमन गिल सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। वहीं, उपकप्तान श्रेयस अय्यर भी चोटिल हैं।
केएल राहुल को बनाया गया Africa वनडे सीरीज के लिए कप्तान

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ कोलकाता टेस्ट के दौरान शुभमन गिल को गर्दन में इंजरी हो गई थी और इसी वजह से गिल दूसरा टेस्ट भी नहीं खेल रहे। माना जा रहा था कि वनडे सीरीज में शायद उनकी वापसी हो लेकिन अब वो इसका हिस्सा नहीं नहीं होंगे। उनकी जगह बीसीसीआई ने कप्तानी के लिए केएल राहुल पर भरोसा जताया है। कुछ रिपोर्ट्स में कप्तानी के लिए ऋषभ पंत को भी दावेदार बताया जा रहा था लेकिन उन्हें सिर्फ विकेटकीपर के रूप में चुना गया है।
केएल राहुल ने पहले भी टीम इंडिया की कमान संभाली हुई है, ऐसे में अफ्रीका (Africa) वनडे सीरीज में कप्तानी उनके लिए ज्यादा बड़ा चैलेंज नहीं होगा। उन्होंने अभी तक 12 वनडे में कप्तानी की है, जिसमें भारत को 8 में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा है।
ऋषभ पंत के अलावा इन खिलाड़ियों की भी हुई वनडे टीम में वापसी
दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ वनडे सीरीज में कुछ खिलाड़ियों की वापसी भी टीम इंडिया के स्क्वाड में देखने को मिली है। ऋषभ पंत के साथ-साथ तिलक वर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ भी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। तिलक को श्रेयस अय्यर की इंजरी के कारण मौका मिला है, जबकि शुभमन गिल के बाहर होने के कारण ऋतुराज बैकअप ओपनर के रूप में जगह बनाने में कामयाब रहे।
इसके अलावा ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की भी वापसी देखने को मिली है। जडेजा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए नहीं चुना गया था लेकिन अब उन्हें अक्षर पटेल की जगह मौका मिला है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल
इन 3 डिजर्विंग खिलाड़ियों को नहीं मिला अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए मौका
1. अक्षर पटेल
ऑलराउंडर अक्षर पटेल का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में अच्छा रहा था और माना जा रहा था कि अब रवींद्र जडेजा को शायद दोबारा उनके कारण जगह ना मिली लेकिन अब बदलाव हुआ है। जडेजा की वापसी हो गई और अक्षर को बाहर कर दिया गया। जडेजा की तुलना में अक्षर का प्रदर्शन बल्ले से लिमिटेड ओवर्स में ज्यादा बेहतर रहा है और उनकी गेंदबाजी भी अच्छी है। इसके बावजूद उन्हें मौका नहीं मिला है।
2. मोहम्मद सिराज
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को वनडे टीम से ड्रॉप कर दिया गया है। सिराज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली सीरीज के लिए चुना गया था लेकिन दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उन्हें शामिल नहीं किया गया है। जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में सिराज को फिर से पेस अटैक को लीड करने के लिए चुना जा सकता था लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया।
3. मोहम्मद शमी
दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज दोनों को ही नहीं चुना गया है। भारतीय टीम के पास पेस अटैक में अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा को चुना गया है। इस तिकड़ी के पास वनडे क्रिकेट का काफी कम अनुभव है और इसको देखते हुए मोहम्मद शमी को चुना जा सकता था, जिन्होंने हाल ही में रणजी में खेलते हुए काफी अच्छी गेंदबाजी की लेकिन ऐसा नहीं किया गया।