क्रिकेटर: 26 जनवरी को भारत में 75वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस खास दिन पर भारत के सभी नागरिकों ने काफी उत्साह से गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया। जबकि 26 जनवरी के दिन भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के साथ टेस्ट मुकाबला हैदराबाद के मैदान पर खेल रही थी।
वहीं, आज हमें तीन ऐसे क्रिकेटर की बात करेंगे जो की एक फौजी का जज्बा रखते हैं और चोटिल होने के बाद भी भारतीय टीम के लिए हर एक मैच खेलने उतरते हैं।
ये 3 भारतीय खिलाड़ी जो रखते हैं फौजी का जज्बा
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)
इस लिस्ट में पहला नाम भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का आता है। क्योंकि, मोहम्मद शमी को कई बार देखा गया है कि चोटिल होने के बावजूद भी वह टीम इंडिया के लिए मुकाबला खेलते हैं और जीत दिलाने में भी सक्षम होते हैं।
अभी हाल ही में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के दौरान मोहम्मद शमी चोटिल थे। लेकिन उन्होंने फाइनल तक बिना एक भी मुकाबला मिस किए भारतीय टीम के लिए लगातार खेलते रहे और वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन भी बेहतरीन रहा था।
विराट कोहली (Virat Kohli)
इस लिस्ट में दूसरा नाम है भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का। विराट कोहली भारतीय टीम के लिए लगभग 15 साल से क्रिकेट खेल रहे हैं। लेकिन उनकी फिटनेस कमाल की है। जिसके चलते वह कभी चोट से बाहर नहीं होते हैं।
हालांकि, एक दो मौके पर ऐसा देखा गया है कि विराट कोहली को चोट लगी है लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने बिना आराम लिए भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेला है। वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भी विराट कोहली को कई बार चोट लगी थी लेकिन उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन बल्लेबाजी की।
रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)
इस लिस्ट में तीसरा नाम भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा का है। बता दें कि, रविंद्र जडेजा भारतीय टीम के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक है। रविंद्र जडेजा भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट लगातार खेलते हैं। लेकिन एक भी मुकाबले में वह चोट के चलते बाहर नहीं बैठते हैं।
कई बार ऐसा देखा गया है कि रविंद्र जडेजा को मैदान में चोट लगी हो। लेकिन उन्होंने फील्ड छोड़कर जाने का कभी मन नहीं बनाया और जब तक मैच नहीं खत्म हो जाता है रविंद्र जडेजा मैदान पर ही भारतीय टीम के लिए मुकाबला खेलते रहते हैं।