भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के सभी खिलाड़ियों ने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बना रखी है, जो सिर्फ पुराने समय में ही नहीं बल्कि आधुनिक समय में भी क्रिकेट पर राज करते हैं। जिसमें सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है।
और उन्हीं खिलाड़ियों में से कुछ खिलाड़ी आज के युग में आधुनिक गैजेट्स का जमकर इस्तेमाल करते हैं। वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे में हैं, जो आधुनिक गैजेट्स का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करते हैं। तो आइए आज उन्हीं में से 3 ऐसे भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं जिनका आधुनिक गैजेट्स से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है।
इन 3 भारतीय दिग्गजों का नहीं है आधुनिक गैजेट्स से कोई वास्ता!
आशीष नेहरा
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) अपने समय में भी अपनी घातक गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजों को बेदम करने का माददा रखते थे और वह आज भी अपनी गेंदबाजी से किसी भी बड़े से बड़े बल्लेबाज को पवेलियन पंहुचा सकते हैं। मगर आधुनिक गैजेट्स के इस्तेमाल में उनका हाथ काफी तंग है, जिस वजह से वह सोशल मीडिया से भी दूर रहते हैं। और उन्होंने किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट नहीं बनाया है।
अंबाती रायडू
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज मिडिल आर्डर बल्लेबाज अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट से बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। और उन्होंने कई मौकों पर अपनी काबिलियत का लौहा भी मनवाया है। मगर आधुनिक गैजेट्स के इस्तेमाल में उनका हाथ काफी ज्यादा तंग है। रायडू ने एक बार एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्हें पैड चलाना नहीं आता है। जिस वजह से वह इससे दूर रहते हैं।
राहुल द्रविड़
इंडियन क्रिकेट टीम के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का नाम भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है। जो आधुनिक गैजेट्स का इस्तेमाल काफी कम करते हैं या यूँ कहा जाए कि वह इसका उपयोग बिल्कुल भी नहीं करते हैं। जिसका खुलासा द्रविड़ ने खुद इंटरव्यू के दौरान किया था। उन्होंने बताया था कि वह सोशल मीडिया या इन सभी चीजों में ध्यान नहीं देकर केवल अपने काम पर ध्यान देता हूं। आज यही वजह है कि वह इतने महान खिलाड़ी और कोच हैं।
यह भी पढ़ें: 40 साल से भी ज्यादा के हो चुके है ये 2 भारतीय खिलाड़ी, लेकिन फिर भी नहीं कर रहे संन्यास का ऐलान