these-3-indian-players-play-for-netherlands

हर एक खिलाड़ी का सपना होता है कि, उसे जल्द से जल्द भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका मिले और वो लगातार अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करे। लेकिन हर एक खिलाड़ी का भारतीय टीम के लिए खेल नामुमकिन होता है और ऐसे में बहुत से खिलाड़ियों का क्रिकेट करियर सिर्फ क्लब और डिवीजन क्रिकेट तक ही सीमित रह जाता है।

वहीं दूसरी तरफ कई खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं जो दूसरे क्रिकेट बोर्ड के साथ करार कर लेते हैं और फिर उन्हीं की तरफ से क्रिकेट खेलना शुरू कर देते हैं. मौजूदा समय में आपको दूसरी क्रिकेट टीमों में भारतीय मूल के कई खिलाड़ी खेलते हुए मिल जाएंगे। हाल ही नीदरलैंड की टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है और उसके अंदर 3 भारतीय मूल के खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

नीदरलैंड की स्क्वाड में शामिल हैं ये 3 भारतीय मूल के खिलाड़ी

नीदरलैंड क्रिकेट टीम
नीदरलैंड क्रिकेट टीम

विक्रमजीत सिंह

विक्रमजीत सिंह भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं और ये नीदरलैंड की टीम में बतौर मुख्य बल्लेबाज खेलते हैं, इसके अलावा जरूरत पड़ने पर इनकी टीम इनका इस्तेमाल एक ऑलराउंडर के तौर पर भी करती है। नीदरलैंड की तरफ से खेलते हुए विक्रमजीत सिंह ने 25 मैचों में 32.32 की बेहतरीन औसत से 808 रन बनाए हैं। इस दौरान विक्रमजीत सिंह एक बल्ले से एक शतकीय पारी भी निकली है। वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 25 मैचों की 9 पारियों में 7 विकेट भी अपने नाम किए हैं।

तेजा निदामानुरु

तेजा निदामानुरु नीदरलैंड की टीम में ऑलराउंडर के रूप में खेलते हैं और इनका भी संबंध भारतीय सरजमीं से है। तेजा निदामानुरु दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और जरूरत पड़ने पर राइट आर्म ऑफ ब्रेक गेंदबाजी भी करते हैं। नीदरलैंड की तरफ से खेलते हुए तेजा निदामानुरु ने 20 मैचों में 29.47 की औसत से 501 रन बनाए हैं और इस दौरान इनके बल्ले से 2 शतकीय और 2 अर्धशतकीय पारी भी निकली है। वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्हें कोई भी सफलता नहीं मिली है।

आर्यन दत्त

आर्यन दत्त नीदरलैंड क्रिकेट टीम के प्रमुख गेंदबाज हैं और इस बार टूर्नामेंट में इनकी टीम का भविष्य इनकी गेंदबाजी के ऊपर निर्भर करेगा। नीदरलैंड की तरफ से खेलते हुए आर्यन दत्त ने 25 मैचों की 25 पारियों में 5.18 के इकॉनमी रेट से 20 विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – रोहित शर्मा और विराट कोहली अब क्यों नहीं करते गेंदबाजी? खुद हेड कोच राहुल द्रविड़ ने किया खुलासा

 

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...