Rishabh Pant: अभी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत भी नहीं हुई है और इससे पहले टीम इंडिया को जोरदार झटका लगता नजर आ रहा है. 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलने के लिए टीम इंडिया दुबई तो पहुंच गई है लेकिन वहां प्रेक्टिस करने के दौरान टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चोटिल हो गया है जिनके बाए घुटने में चोट लग गई है.
दरअसल प्रैक्टिस सेशन के दौरान नेट्स पर हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी कर रहे थे और पंत उनके बगल में खड़े थे. जैसे ही हार्दिक ने एक शॉट मारा तो वह सीधे ऋषभ पंत के बाय घुटने पर जाकर लग गया. इसके बाद उन्हें दर्द से चिल्लाते हुए देखा गया. जैसे ही गेंद लगा, वह जमीन पर गिर गए.
Rishabh Pant: पंत को रिप्लेस करेगा ये खिलाड़ी
काफी लंबे समय से देखा जा रहा है कि विकेटकीपर के रूप में टीम की पहली पसंद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) है. अब सवाल यह है कि अगर वह चोटिल हुए तो उनकी जगह पर टीम में कौन शामिल होगा तो इसके लिए या तो मैनेजमेंट को केएल राहुल पर ही निर्भर रहना होगा या फिर अन्य किसी विकेटकीपर ध्रुव जुरेल, प्रभ सिमरन सिंह और जितेश शर्मा के बारे में सोचा जा सकता है, जिनके बीच जगह पाने को लेकर त्रिकोणीय मुकाबला हो सकता है.
मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए ध्रुव जुरेल इसमें बाजी मार सकते हैं. ध्रुव ने भारत के लिए अब तक कुल चार टेस्ट और चार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला हैं जिसमें उन्होंने 202 और 12 रन बनाए हैं.
जाने कितनी गंभीर है पंत की चोट
जब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को चोट लगी तो टीम इंडिया में मायूसी छा गई लेकिन माना जा रहा है कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है. आगे वह टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के लिए भी मैदान पर उतर सकते हैं. हालांकि बीसीसीआई की ओर से इसे लेकर आधिकारिक रूप से कोई अपडेट नहीं मिला है. आपको बता दे कि 20 फरवरी को दुबई में भारत और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जाएगा, लेकिन पंत के इस मुकाबले में इसलिए खेलने की उम्मीद कम है क्योंकि विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को उनसे ऊपर प्लेईंग 11 में मौका मिल सकता है जो हेड कोच गौतम गंभीर की भी फर्स्ट चॉइस है.
Read Also: इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैच के लिए सामने आई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, रेड्डी-अभिषेक का डेब्यू