टीम इंडिया (Team India) को जून के महीने में T20 World Cup जैसे बड़े टूर्नामेंट में भाग लेना है और इस मेगा इवेंट के लिए मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम का भी ऐलान कर दिया है। T20 World Cup में राहुल द्रविड़ की कोचिंग बरकरार रहेगी तो वहीं इस टूर्नामेंट के ठीक बाद दूसरे कोच को टीम इंडिया के साथ जोड़ा जाएगा।
बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने टीम इंडिया (Team India) के कोच पद के लिए वैकेंसी निकाल दी है और कई लोगों ने तो इसमें अप्लाई करना भी शुरू कर दिया है। लेकिन एक्सपर्ट्स की मानें तो कोच बनने की रेस में 3 दिग्गजों का नाम सबसे पहले आ रहा है।
Team India के कोच पद के 3 बड़े दावेदार
वीवीएस लक्ष्मण
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) इस समय बैंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी के प्रमुख हैं। इसके पहले उन्होंने कई IPL टीमों के साथ बतौर मेंटर और कोच काम किया है। साथ ही साथ उन्होंने कई मर्तबा राहुल द्रविड़ की गैर मौजूदगी में टीम इंडिया के साथ बतौर कोच भी काम किया है। इसके साथ ही ये अंडर 19 क्रिकेट टीम के साथ भी लगातार ट्रेवल करते रहते हैं। इसी वजह से क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई का पैनल इन्हें भारतीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त कर सकती है।
गौतम गंभीर
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद खुद को बतौर कोच आईपीएल फ्रेंचाईजियों के साथ जोड़ा था। बतौर कोच गौतम गंभीर का करियर बहुत ही सफल हुआ था और इन्होंने लगातार 3 सीजन तक प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई किया था। गौतम गंभीर को उनके डिसिप्लीन की वजह से जाना जाता है और कहा जाता है कि, अगर भारतीय टीम को आगामी कुछ सालों में किसी मुकाम तक पहुंचाना है तो फिर इन्हें ही भारतीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त होना चाहिए।
जस्टिन लैंगर
दिग्गज ऑस्ट्रेलियाी बल्लेबाज जस्टिन लैंगर इस समय LSG की टीम को कोचिंग दे रहे हैं और बतौर कोच इनका करियर ठीक रहा है। इसके अलावा इन्होंने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को भी अपनी कोचिंग में T20 World Cup 2021 जिताया था। इन्होंने अपने हालीयता इंटरव्यू में इस बात को स्वीकार भी किया था कि, ये भारतीय टीम के साथ बतौर कोच जुड़ने के लिए तैयार बैठे हैं। साथ ही इन्होंने कहा था कि, भारतीय टीम में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।
इसे भी पढ़ें – जस्टिन लेंगर बनेंगे टीम इंडिया के हेड कोच, खुद अपने मुंह से किया कंफर्म, 1 जुलाई से संभालेंगे जिम्मेदारी