T20 World Cup

T20 World Cup: इस टी20 विश्व कप (T20 World Cup) 2024 के टूर्नामेंट का आखिरी चरण चल रहा है। दक्षिण अफ्रीका की टीम फाइनल में पहुंच चुकी है और दूसरे सेमीफाइनल के लिए टीम इंडिया बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि, भारतीय फैंस के लिए दुखभरी खबर है कि टीम इंडिया के तीन सीनियर खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के बाद रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं। ऐसे में टीम इंडिया के फैंस के लिए इन खिलाड़ियों को खेलते हुए देखने का आखिरी मौका है।

T20 World Cup के बाद संन्यास लेंगे Rohit, Kohli और Ravindra Jadeja

Rohit Sharma, Virat Kohli and Ravindra Jadeja (T20 World Cup)
Rohit Sharma, Virat Kohli and Ravindra Jadeja (T20 World Cup)

टी20 विश्व कप में इस समय टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। ऐसे में टीम इंडिया खिताब से सिर्फ दो कदम दूर है। हालांकि, टी20 विश्व कप के समापन के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के तीन स्टार खिलाड़ी क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारुप से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। इस लिस्ट में कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली शामिल हैं। इसके साथ ही टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी टी20 विश्व कप के बाद इस फॉर्मेंट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

टी20आई में Rohit Sharma का प्रदर्शन

कप्तान रोहित शर्मा  और विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में अब तक टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और अकेले दम पर टीम इंडिया को कई सारे मैच जिताएं हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने 157 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचोें में टीम इंडिया के लिए 31.32 की औसत और 140 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 4165 रन बनाए हैं। इसके साथ ही इस दौरान रोहित ने पांच अंतरराष्ट्रीय शतकों सहित 31 अर्धशतक भी जड़े हैं। इस दौरान रोहित शर्मा ने 375 चौके और 203 छक्के लगाए हैं।

Virat Kohli और Ravindra Jadeja का प्रदर्शन

वहीं, विराट कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए 123 टी20 मेचों में लगभग 49 की औसत और 137 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 4103 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से एक शतकीय पारी समेत 37 अर्धशतकीय पारियां आई हैं। कोहली ने इस फॉर्मेट में 121 छक्के और 363 चौके जड़े हैं। वहीं रवींद्र जडेजा ने ने 72 टी20आई मैचों में टीम इंडिया के लिए लगभग 126 की स्ट्राइक रेट से 496  रन बनाए हैं और बतौर गेंदबाज जडेजा ने 72 टी20 मैचों में 29.33 की गेंदबाजी औसत और 7.14 की इकॉनमी रेट से 54 विकेट चटकाए हैं।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG मैच से पहले टीम को लगा 440 वोल्ट का झटका, स्टार विकेटकीपर अचानक चोटिल, सेमीफाइनल मैच से हुआ बाहर