Sanju Samson

Sanju Samson: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) की इन दिनों श्रीलंका दौरे (SL vs IND) पर गई टीम इंडिया की टी20 टीम का हिस्सा हैं। हालांकि, उन्हें मैच में खेलने का मौका मिलेगा इसमें संदेह है। इससे पहले संजू (Sanju Samson) को टीम इंडिया के टी20 विश्व कप स्क्वाड का भी हिस्सा बनाया गया था, लेकिन उन्हें विश्व कप में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

Sanju Samson के दोस्तों को भी टीम इंडिया से किया गया बाहर

Sanju Samson
Sanju Samson

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के तीन दोस्तों को भी टीम इंडिया के स्क्वाड से बाहर कर दिया गया है। श्रीलंका के खिलाफ चुनी गई टी20 टीम से टी20 विश्व कप के टीम का हिस्सा रहें स्पिनर युजवेंद्र चहल को भी टीम इंडिया के स्क्वाड से बाहर कर दिया गया है।

Advertisment
Advertisment

टी20 विश्व कप में चहल को भी पूरे टूर्नामेंट के दौरान बेंच पर बैठाया गया था। इसके बाद जिम्बॉब्वे दौरे के लिए पांच टी20 मैचों के लिए चुनी गई टीम इंडिया में चहल को बिना किसी वजह से बाहर कर दिया गया और श्रीलंका दौरे पर भी टीम में चहल को जगह नहीं मिली है।

Avesh Khan और Dhruv Jurel को किया गया बाहर

राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को भी शानदार विकेटकीपिंग के बावजूद टीम से बिना किसी वजह से ड्रॉप कर दिया गया है। वहीं, तेज गेंदबाज आवेश खान को भी टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। जबकि इन दोनों खिलाड़ियों ने जिम्बॉब्वे दौरे पर गई टीम इंडिया का हिस्सा थें और मौका मिलने पर शानदार प्रदर्शन किया था। युजवेंद्र चहल, आवेश खान और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल संजू की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा हैं और इन सभी की संजू से अच्छी दोस्ती है।

Sanju Samson को नहीं मिलता प्लेइंग इलेवन में मौका

स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन घरेलू क्रिकेट और आईपीएल से लेकर हर जगह लगातार शानदार प्रदर्शन करते हैं। ऐसे में दबाव की वजह से भले ही टीम इंडिया में संजू को जगह मिल जाती है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलती है। पूरे टी20 विश्व कप के टूर्नामेंट के दौरान उन्हें बेंच पर बिठाए रखा गया। इसके साथ ही फैंस आरोप लगाते हैं कि संजू को किसी वनडे आईसीसी टूर्नामेंट के नजदीक आने पर टी20 में चुना जाने लगता है और टी20 टूर्नामेंट के नजदीक आने पर वनडे टीम में चुना जाने लगता है।

यह भी पढ़ें: वसीम जाफर की अचानक चमकी किस्मत, IPL 2025 के लिए 10 करोड़ की भारी रकम में इस टीम ने बनाया मुख्य कोच

Advertisment
Advertisment