Posted inक्रिकेट

IPL में खेलकर अपना टेस्ट गेम बिगाड़ रहे ये 3 खिलाड़ी, बने हैं सिर्फ लंबे फॉर्मेट के लिए

IPL में खेलकर अपना टेस्ट गेम बिगाड़ रहे ये 3 खिलाड़ी, बने हैं सिर्फ लंबे फॉर्मेट के लिए 1

वैसे तो सभी क्रिकेटर्स का ये सपना होता है कि वो अपने देश का प्रतिनिधित्व करें और देश को गौरवान्वित करें। भारतीय क्रिकेट टीम में डेब्यू करने के बाद क्रिकेटर्स अक्सर तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी20 में खेलते हैं। इसके अलावा IPL में भी क्रिकेटर्स अपनी तूफानी पारी से धमाल मचाते हैं।

कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो आईपीएल खेल तो रहे हैं लेकिन सही मायनों में वो क्रिकेटर्स सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए ही बने हैं। IPL 2025 में भी कुछ ऐसे ही खिलाड़ी खेल रहे हैं जो सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट खेलने के लिए बने हैं। IPL में खेल कर वो टेस्ट गेम बिगाड़ रहे हैं। इन खिलाड़ियों का नाम है अजिंक्य रहाणे,इशांत शर्मा,मोहम्मद शमी।

IPL खेल टेस्ट खेल ख़राब कर रहे है ये भारतीय खिलाड़ी

अजिंक्य रहाणे

IPL में खेलकर अपना टेस्ट गेम बिगाड़ रहे ये 3 खिलाड़ी, बने हैं सिर्फ लंबे फॉर्मेट के लिए 2

आईपीएल 2025 में अजिंक्य रहाणे कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी कर रहे हैं लेकिन ये खिलाड़ी टेस्ट का शानदार प्लेयर माना जाता है। अजिंक्य रहाणे भारतीय क्रिकेट टीम के एक अनुभवी बल्लेबाज हैं, जिन्हें टेस्ट क्रिकेट में उनकी धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी और शानदार फील्डिंग के लिए जाना जाता है। रहाणे ने अपने टेस्ट करियर में कई महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं और टीम इंडिया को कई अहम जीत दिलाई हैं।

2020-21 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उन्होंने मेलबर्न टेस्ट में 112 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। इस सीरीज में उन्होंने टीम की कप्तानी भी की और भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई। लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ 2014 में उनकी 103 रनों की पारी ने भारत को जीत दिलाई। वेस्टइंडीज में रहाणे का टेस्ट में काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है। उनकी तकनीक मजबूत है और वे लंबी पारियां खेलने में सक्षम हैं।

इशांत शर्मा

इशांत शर्मा आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटन्स के लिए खेलते नज़र आ रहे हैं। हालांकि ऐसा कहा जाता है कि इशांत शर्मा टेस्ट क्रिकेट के लिए ही बने हैं। इशांत शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के एक अनुभवी तेज गेंदबाज हैं, जिन्हें टेस्ट क्रिकेट में उनकी लंबी स्पैल और धैर्यपूर्ण गेंदबाजी के लिए जाना जाता है।

उन्होंने टेस्ट में कुल 105 मैच खेले हैं और 311 विकेट हासिल किए हैं। 2007-08 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में उनकी शानदार गेंदबाजी ने भारत को जीत दिलाई। इंग्लैंड में उनकी गेंदबाजी ने कई बार भारतीय टीम को अहम विकेट दिलाए हैं। इशांत शर्मा भारत के उन तेज गेंदबाजों में से एक है जिन्होंने 100 से अधिक टेस्ट मैच खेले है।

मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी निस्संदेह भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं, खासकर टेस्ट क्रिकेट में। उनकी गेंदबाजी में गति, स्विंग और सीम मूवमेंट का बेहतरीन मिश्रण है, जो उन्हें किसी भी बल्लेबाज के लिए मुश्किल बनाता है। मोहम्मद शमी ने अबतक अपने टेस्ट करियर में 64 मैच खेले हैं और इस दौरान 229 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे हैं। शमी ने 27.71 की औसत के साथ 229 विकेट हासिल किए हैं।

शमी का बेस्ट गेंदबाजी परफॉर्मेंस अबतक 56 रन देकर 6 विकेट है। वहीं, भारतीय गेंदबाज ने अबतक एक पारी में 5 विकेट हॉल 6 बार किया है। शमी की सबसे बड़ी ताकत उनकी सीम पोजीशन है, जिससे उन्हें गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने में मदद मिलती है। उनकी गति और सटीकता भी उन्हें एक खतरनाक गेंदबाज बनाती है।

ये भी पढ़ें: 23 मैच-620 रन….. पंजाब किंग्स में मौजूद है टीम इंडिया का अगला हार्दिक पांड्या, धोनी की तरह मारता लंबे-लंबे छक्के

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!