टीम इंडिया (Team India): भारतीय टीम अभी इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी। पहले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा था। जिसके चलते टीम को हार मिली थी।
जबकि आज हम टीम इंडिया के 3 ऐसे खिलाड़ियो की बात करेंगे। जिन्हें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) टीम में पानी पिलाने के लिए चयन करवाते हैं। क्योंकि, इन 3 खिलाड़ियो को हमेशा प्लेइंग 11 से बाहर रखा जाता है।
इन 3 खिलाड़ियों का सिर्फ पानी पिलाने के लिए Team India में होता है चयन
संजू सैमसन (Sanju Samson)
इस लिस्ट में पहले नाम है टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) का। बता दें कि, संजू सैमसन को कई बार टीम इंडिया के स्क्वाड में मौका दिया जाता है। लेकिन इसके बाद भी उन्हें टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया जाता है और पुरे सीरीज में संजू सैमसन वाटर बॉय का काम करते हुए नजर आते हैं। संजू सैमसन 29 साल के हो गए हैं और उन्होंने टीम इंडिया में साल 2015 में डेब्यू किया था। लेकिन अबतक 9 सालों में संजू सैमसन ने मात्र 41 इंटरनेशनल मैच खेलें हैं।
ईशान किशन (Ishan Kishan)
जबकि इस लिस्ट में दूसरा नाम है टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का। ईशान किशन अभी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। लेकिन ईशान किशन को भी हमेशा बेंच पर ही बैठना पड़ता है। बता दें कि, ईशान किशन को वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया था। लेकिन उन्हें वर्ल्ड कप में मात्र 2 मैचों में मौका दिया गया था। जिसके चलते उन्होंने अपना नाम टीम इंडिया से वापस ले लिया है।
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)
इस लिस्ट में तीसरा नाम है टीम इंडिया के स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव का। बता दें कि, कुलदीप यादव को हमेशा भारत में जब भी टेस्ट सीरीज खेली जाती है तो उन्हें स्क्वाड में शामिल किया जाता है। लेकिन कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिलता है। कुलदीप यादव को वनडे और टी20 टीम में जगह मिल जाती है। लेकिन उन्हें टेस्ट टीम की प्लेइंग 11 से बाहर रखा जाता है। कुलदीप यादव ने टीम इंडिया के लिए साल 2017 में टेस्ट डेब्यू किया था और उन्होंने अबतक 7 साल में मात्र 8 टेस्ट मैच खेलें हैं।