Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा चुका है जिसमें टीम इंडिया को 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला अभी खेला जा रहा है.
वहीं इस बीच कुछ ऐसे खिलाड़ियों की चर्चा हो रही है जो भारतीय मूल के हैं लेकिन पैसो के लिए उन खिलाड़ियों भारत छोड़ किसी और देश से खेलने का फैसला कर लिया है. आज के इस लेख में हम आपको 3 ऐसे खिलाड़ियों को बारे में बताने वाले हैं जो भारतीय मूल के हैं लेकिन पैसों की लालच में आकर अमेरिका और आयरलैंड से क्रिकेट खेलने का फैसला कर लिया है.
उन्मुक्त चंद
उन्मुक्त चंद ने अपने करियर की शुरुआत भारत से की थी और उन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलना का सपना देखा था. उन्होंने अंडर-19, अंडर-23 और इंडिया ए के लिए भी खेला है.लेकिन भारत की मुख्य टीम में जगह नहीं मिलने के वजह से वो नराज हो गए थे. वहीं दूसरी तरफ अमेरिका क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें अमेरिका से क्रिकेट खेलने का ऑफर दिया था. जिसके बाद से उन्मुक्त चंद ने अमेरिका क्रिकेट बोर्ड से खेलने का फैसला कर लिया. हालांकि, अब तक उनको अमेरिका के मुख्य टीम के लिए खेलना का मौका नहीं मिला है.
सौरव नेत्रावलकर
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सौरव नेत्रावलकर का नाम शामिल है. सौरव नेत्रावलकर भी भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं और उन्होंने भारत के लिए अंडर-19 भी खेला है. लेकिन भारत की मुख्य टीम में मौका नहीं मिलने के बाद उन्होंने अमेरिका क्रिकेट बोर्ड का रूख कर लिया. इतना ही नहीं सौरव नेत्रावलकर ने अमेरिका के लिए 48 वनडे मुकाबले और 20 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले भी खेल लिए है जिसमें उन्होंने अपने शानदार गेंदबाजी से काफी ज्यादा प्रभावित किया है.
सिमी सिंह
इस लिस्ट में भारतीय मूल के गेंदबाजी ऑलराउंडर सिमी सिंह का नाम भी शामिल है. बता दें कि सिमी सिंह अपना इंटरनेशनल क्रिकेट आयरलैंड के लिए खेलते हैं. बता दें कि सिमी सिंह का जन्म भारत के पंजाब राज्य में हुआ था. 37 वर्षीय ऑलराउंडर ने आयरलैंड के लिए 35 वनडे और 53 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं.