T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज में आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत हो चुकी है। अब तक कुल 5 मुकाबले खेले जा चुके हैं। सारे मैच एक से बढ़कर एक रोमांचक रहे हैं। इस बार यह टूर्नामेंट इसलिए भी खास है, क्योंकि पहली बार इसमें 20 टीमें एकसाथ शिरकत कर रही हैं।

इस विश्व कप (T20 World Cup 2024) से पहले तीन खिलाड़ियों ने संन्यास से वापसी की। इसके पीछे उनका मकदस इस टूर्नामेंट में किसी तरह हिस्सा लेना था। सूची में दो खिलाड़ी पाकिस्तान से तो एक न्यूजीलैंड से शामिल है। आइए विस्तार से उनके बारे में जान लेते हैं, कि आखिर वो प्लेयर कौन-कौन से हैं।

विश्व कप में खेलने के लिए 3 खिलाड़ियों ने संन्यास से की वापसी

Babar Azam-Mohammad Amir
Babar Azam-Mohammad Amir

मोहम्मद आमिर

पाकिस्तान के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) का क्रिकेट करियर 2010 स्पॉट फिक्सिंग कांड के बाद दागदार हो गया था। इसमें सलमान बट्ट, मोहम्मद आसिफ के साथ आमिर का भी नाम शामिल था। आईसीसी ने उनपर 5 साल का प्रतिबंध लगाया था।

इसके बाद भी इस खिलाड़ी ने पेशेवर क्रिकेट में वापसी की थी। साल 2019 में मोम्मद आमिर ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। वहीं साल 2020 में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया। वहीं अब आईसीसी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) खेलने के लिए उन्होंने रिटायरमेंट से वापसी की। पीसीबी (PCB) ने उन्हें आश्वासन दिया था, कि वर्ल्ड कप में उन्हें खेलने का मौका मिलेगा।

इमाद वसीम

पाकिस्तान के बाएं हाथ के ऑफ ब्रेक बॉलर इमाद वसीम (Imad Wasim) मोहम्मद आमिर के साथ रिटायरमेंट से वापसी ली। उन्होंने भी पीसीबी (PCB) के कहने पर ऐसा किया। दरअसल पाकिस्तान सुपर लीग के 9वें संस्करण में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। इसीलिए आईसीसी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में उनको शामिल किया गया। बता दें कि इमाद ने साल 2023 के आखिर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

कोरे एंडरसन

न्यूजीलैंड के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर कोरे एंडरसन (Corey Anderson) दो देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने साल साल 2020 में संन्यास लेने के बाद अमेरिका में चले गए थे। यहां उन्होंने मेजर लीग क्रिकेट में भाग लिया। इसके बाद कोरे को अमेरिका की राष्ट्रीय टीम में शामिल कर लिया गया। वहीं अब वह आईसीसी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में इस टीम की ओर से खेलते हुए नजर आ रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें: IPL 2024 में जिस पैट कमिंस ने नहीं दिया भाव, उसी ने वर्ल्ड कप में यूगांडा को दिया घाव, 5 विकेट लेकर अफ़ग़ानिस्तान को दिलाई जीत