Hardik Pandya: वर्ल्ड कप २०२३ (World Cup 2023) का आयोजन भारत में होने की वजह से अभी तक टीम इंडिया (Team India) को किसी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा है और टीम इंडिया लगातार मुकाबले भी जीतते आ रही है। जिस वजह से सभी फैंस को उम्मीद है कि इंडियन टीम एक बार फिर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कर लेगी।
मगर इसी बीच टीम को काफी बड़ा झटका लग गया है क्योंकि भारतीय टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) चोटिल हो गए हैं जिस वजह से मैनेजमेन्ट की परेशानियां बढ़ गई हैं और टीम इंडिया अगले मुकाबले में किस खिलाड़ी को उनकी जगह मौका दें यह सबसे बड़ा सवाल, तो आइए जानते हैं कि आखिर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जगह किस खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है।
बांग्लादेश के खिलाफ Hardik Pandya हुए चोटिल
दरअसल, गुरुवार 19 अक्टूबर को खेले गए भारत और बांग्लादेश (India Vs Bangladesh) के मुकाबले के दौरान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) चोटिल हो गए थे। जिसके बाद से ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और मैनेजमेन्ट की परेशानियां बढ़ गई हैं, कि आखिर किस खिलाड़ी को हार्दिक की जगह मौका दिया जाए। ऐसे में अभी तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जो टीम में शामिल हैं और हार्दिक पांड्या की जगह प्लेइंग 11 में फिट भी हो सकते हैं।
हार्दिक की जगह इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के जगह जिन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा सकता है, उनमें से पहले खिलाड़ी मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) हो सकते हैं। जिसके पीछे का कारण शमी का अनुभव और उनकी शानदार तेज गेंदबाजी है। इस लिस्ट के दूसरे खिलाड़ी सबके चहिते सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) हैं, जो एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं और साथ ही उनका बल्लेबाजी का अनुभव मिडिल ऑर्डर्स में टीम के काफी काम आ सकता है।
इस सूची के तीसरे और आखिरी खिलाड़ी आर अश्विन (R Ashwin) हैं जो एक ऑल राउंडर हैं। जिस वजह से वह हार्दिक पांड्या की जगह ले सकते हैं। हालांकि इस बात का पता तभी चलेगा जब 22 अक्टूबर को भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। यह मुकाबला हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम, धर्मशाला में खेला जाएगा।