these-3-players-including-kl-rahul-were-exposed-against-hyderabad-became-the-biggest-villains-in-lucknows-defeat

KL Rahul: वीडियो गेम पर मैच खेला है कभी। अगर खेला है या नहीं भी खेला है, तो आप अगर SRH vs LSG का मैच देख लें, गेम खेलने वाले की यादें ताजा हो जाएंगी और जिसने नहीं खेला, उसे अनुभव घर बैठे मिल जाएगा। SRH vs LSG का मैच एक तरह से देखें, तो वीडियो गेम ही था। हैदराबाद की तरफ से जो धांसू बल्लेबाजी ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने की है, उसकी जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है।

हैदराबाद असल में टी20 क्रिकेट खेल रहा है। यूं कहें कि जी बाकि की टीमें हैदराबाद के आगे अब बौनी दिख रही हैं। 10 विकेट की शानदार जीत के बाद कमिंस की टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर आ गई है। आश्चर्य होगा, अगर ये टीम प्लेऑफ में ना जाए तो। खैर, SRH जीत गई है लेकिन चिंता लखनऊ के लिए है। इस टीम के कप्तान सहित 3 खिलाड़ी हार के विलेन साबित हुए हैं।

Advertisment
Advertisment

इन 3 खिलाड़ियों के कारण हारी लखनऊ

आज राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में लखनऊ की जो पिटाई हुई है, उसे शब्दों में भी बयां नहीं किया जा सकता है। केएल राहुल (KL Rahul) ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी ली, ये सोचकर की SRH की मजबूती बल्लेबाजी है और कहीं इन्होने 300 से ज्यादा का स्कोर बना दिया, तो एक तरफ चेज तो नहीं होगा, उल्टा बेइज्जती जरूर हो जाएगी। लखनऊ ने पहले बैटिंग की और 4 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए।

जवाब में लखनऊ के गेंदबाजों की वो पिटाई हुई, कि हैदराबाद इस मैच को 10 विकेट से जीत गई। अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड तूफ़ान की तरह आए और आंधी की तरह लखनऊ के अरमानों पर पानी फेरकर चले गए। हेड ने नाबाद 89 जबकि अभिषेक ने 75 रन नाबाद बनाए। हेड के बल्ले से 8 चौके और 8 छक्के निकले जबकि अभिषेक ने 6 छक्के-8 चौके जमाए। केएल राहुल (KL Rahul) के सारे दांव आज उलटे पड़ गए। मैच के बाद उन्होंने कहा भी कि उनके पास शब्द नहीं है। उन्होंने ऐसी बल्लेबाजी सिर्फ टीवी पर देखी है। खैर, अब ये जान लेते हैं, लखनऊ ने किन खिलाड़ियों के कारण मैच को गंवाया है।

केएल राहुल

लखनऊ की हार के पहले विलेन खुद कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) रहे। उन्होंने पहले तो टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और बात जब बैटिंग करने की आई, तो टीम को ही मजधार में छोड़कर चलते बने। उन्होंने आज कुल 33 गेंदों का सामना किया। टेस्ट वाली पारी खेली। 1 चौका-1 छक्का लगाया और फिर मात्र 29 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान को आज जिम्मेदारी उठानी चाहिए थी लेकिन इसमें वो नाकाम रहे।

क्विंटन डी कॉक

लखनऊ की हार के दूसरे विलेन क्विंटन डी कॉक साफ़ तौर पर देखे जा सकते हैं। ये खिलाड़ी अब तक इस सीजन कुछ कमाल नहीं दिखा सका है। आज जब मौका मिला, खुद को साबित करने का तो डी कॉक कोई कमाल नहीं दिखा सके। उन्होंने आज 5 गेंदे खेली और मात्र 2 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार का शिकार बन बैठे। ये खिलाड़ी शुरुआत से ही प्रेशर में दिखाई दे रहा था और अपना विकेट फेंककर चलते बना।

Advertisment
Advertisment

मार्कस स्टोइनिस

लखनऊ की हार के तीसरे विलेन मार्कस स्टोइनिस रहे। स्टोइनिस से आज वैसी ही पारी की उम्मीद थी जैसा कि उन्होंने चेन्नई के खिलाफ खेली थी लेकिन आज इस बल्लेबाज को भी मानों सांप सूंघ गया था। उन्होंने मात्र 5 गेंदे खेली और मात्र 3 रन बनाकर भुवनेश्वर का शिकार बने। स्टोइनिस से इस प्रकार के पारी की उम्मीद शायद ही किसी ने की होगी।

ये भी पढें: ‘ऐसी बैटिंग मैंने टीवी पर देखी है’, SRH की तूफानी जीत देख गम भूल बैठे केएल राहुल, हार के बावजूद हेड-अभिषेक की जमकर की तारीफ