संजू सैमसन (Sanju Samson): श्रीलंका और इंडिया (SL vs IND) के बीच खेले गए 3 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 3-0 से हराकर सीरीज अपने नाम की। तीसरे मुकाबले में दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर में नतीजा आया। जिसमें टीम इंडिया ने जीत हासिल की। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा।
जबकि कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे। जिनका प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है। जिसके चलते अब उन खिलाड़ियों की टीम इंडिया से हमेशा के लिए छुट्टी हो सकती है। तो चलिए जानते हैं कि, श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद अब संजू सैमसन के अलावा 2 और खिलाड़ियों का करियर खत्म होते हुए नजर आ रहा है।
Sanju Samson का रहा है खराब प्रदर्शन
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा था। जिसके चलते अब संजू सैमसन को टीम इंडिया से बाहर किया जा सकता है।
क्योंकि, संजू सैमसन को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में आखिरी 2 मैचों में मौका दिया गया। लेकिन उन्होंने इस दौरान दोनों ही पारियों में सैमसन बिना खाता खोले ही आउट हुए। जिसके चलते अब संजू सैमसन को आगे टीम में मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है। सैमसन अब हमें दोबारा नीली जर्सी में खेलते हुए नजर नहीं आ सकते हैं।
इन 2 खिलाड़ियों का भी रहा खराब प्रदर्शन
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में संजू सैमसन के अलावा 2 और खिलाड़ियों का प्रदर्शन खराब रहा। जिसके चलते अब इन दोनों खिलाड़ियों को भी टीम इंडिया से बाहर किया जा सकता है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं शिवम दुबे और रिंकू सिंह की। जिनका प्रदर्शन इस सीरीज में कुछ खास नहीं रहा है।
रिंकू सिंह इस सीरीज में 2 पारियों में मात्र 2 रन ही बना पाए। जबकि शिवम दुबे को तीसरे टी20 मुकाबले में मौका मिला। लेकिन दुबे इस मौके को भुना नहीं पाए और 14 गेंदों में मात्र 13 रन ही बना पाए। जिसके चलते अब रिंकू और शिवम दुबे भी टीम इंडिया से बाहर हो सकते हैं।
2 अगस्त से है एकदिवसीय सीरीज
श्रीलंका और इंडिया के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज के बाद अब 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त से होनी है और सीरीज के सभी ही मुकाबला कोलोंबो के मैदान पर खेले जाएंगे। एकदिवसीय सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी में रोहित शर्मा करेंगे। जबकि इस सीरीज में विराट कोहली भी टीम का हिस्सा हैं।