India : भारतीय क्रिकेट इस समय दुनिया की बेस्ट क्रिकेटिंग नेशन में से एक है. भारत (India) के पास क्रिकेट में हर तरह के प्रतिभा का भंडार है लेकिन उसके बावजूद इंटरनेशनल लेवल और आईपीएल लेवल पर प्रति सीजन चंद ही युवा खिलाड़ियों को अपने प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलता है.
ऐसा इसलिए है क्योंकि उच्च लेवल पर खेलने वाले भारतीय दिग्गज खिलाड़ी संन्यास लेने की भी उम्र में खेलते हुए नज़र आते है. जिसकी वजह से उनकी जगह पर युवाओ को मौका ही नहीं मिल पाता है. ऐसे में आज हम आपको 3 ऐसे भारतीय खिलाड़ी से अवगत कराने वाले है जो 40 के पार हो गए है लेकिन अब भी यह दिग्गज भारतीय क्रिकेट संन्यास लेने के बारे में नहीं सोच रहे है.
40 पार होने के बावजूद संन्यास का ऐलान नहीं कर रहे है ये 3 भारतीय खिलाड़ी
महेंद्र सिंह धोनी
आईपीएल क्रिकेट के दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी की उम्र पर 42 वर्ष हो गई है लेकिन महेंद्र सिंह धोनी अभी भी आईपीएल क्रिकेट में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे है. कई क्रिकेट समर्थकों को मानना था कि महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2024 के सीजन के बाद संन्यास का ऐलान कर देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अब माना जा रहा है कि धोनी आईपीएल 2025 के सीजन में भी चेन्नई के लिए खेलते हुए नज़र आ सकते है.
अमित मिश्रा
लखनऊ सुपर जायंट्स के दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा ने इंटरनेशनल लेवल पर आखिरी मुक़ाबला साल 2017 में खेला था लेकिन आईपीएल क्रिकेट में अमित मिश्रा 41 वर्ष की उम्र में भी आईपीएल क्रिकेट में खेलते हुए नज़र आ रहे है. अमित मिश्रा के आईपीएल क्रिकेट में खेलने के चलते उनकी जगह पर लखनऊ की टीम में किसी युवा स्पिनर को मौका नहीं मिल रहा है.
रिद्धिमान साहा
गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा भी आने महीने में 40 की उम्र सीमा को पार कर लेंगे लेकिन उसके बावजूद रिद्धिमान साहा आईपीएल क्रिकेट में गुजरात टाइटंस के लिए निरंतर खेल रहे है. जिसकी वजह से ऐसा माना जा रहा है कि रिद्धिमान साहा अब आईपीएल क्रिकेट में किसी युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ की जगह खा रहे है.
यह भी पढ़े : SRH की जीत के बावजूद काव्या मारन पर टुटा दुखों का पहाड़, भगवान करे किसी दुश्मन के साथ भी ना हो ऐसा