these-3-players-of-rajasthan-betrayed-sanju-samson-became-villains-of-defeat-for-their-own-team

Sanju Samson: कोटला में राजस्थान रॉयल्स जीता हुआ मैच हारी है, अगर ये कहें तो गलत नहीं होगा। संजू सैमसन जब तक क्रीज पर थे, तब तक राजस्थान की जीत निश्चित थी लेकिन उनके आउट होते ही सारा मामला बिगड़ गया। हालांकि, यहाँ राजस्थान के खिलाड़ियों की गलती साफ़ दिखी। 3 खिलाड़ी ऐसे रहे, जिन्होंने आज संजू सैमसन (Sanju Samson) को निराश किया और अपनी ही टीम के लिए विलेन बन बैठे। आइये जानते हैं कौन हैं, वो खिलाड़ी?

इन 3 खिलाड़ियों ने Sanju Samson को दिया धोखा

दिल्ली के खिलाफ संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में 221 रन बनाए। जवाब में राजस्थान 201 रन ही बना पाई। इस मैच में संजू के 3 शागिर्द अपनी ही टीम के लिए विलेन बन बैठे। संजू को इनपर पूरा भरोसा था लेकिन आज इनसे ही धोखा मिला।

Advertisment
Advertisment

युजवेंद्र चहल

संजू सैमसन (Sanju Samson) की टीम जिसके कारण हारी है, उसमे पहला नाम युजवेंद्र चहल का है। वो चहल जिनके पिछले दो वर्ल्ड कप को से ड्रॉप किये जाने पर बवाल मचा था लेकिन अब जब टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें शामिल कर लिया गया है तो लगता है कि वो गेंदबाजी करना भूल गए हैं। चहल जमकर रन पिटवा रहे हैं। आज के मैच में भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया। दिल्ली के खिलाफ उन्होंने 4 ओवर में 12 की इकोनॉमी से 48 रन लुटाए और मात्र 1 विकेट ही हासिल किया।

यशस्वी जायसवाल

संजू सैमसन (Sanju Samson) की टीम जिसके कारण हारी है, उसमे दूसरा नाम यशस्वी जायसवाल का है। जायसवाल को टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में शामिल किया गया है लेकिन आज जिस तरह से उन्होंने ख़राब बैटिंग की, उसको देखकर लगता नहीं है कि वो आगामी टूर्नामेंट में कुछ कमाल दिखा पाएंगे। आज के मैच में जब उनसे संयम वाली पारी की उम्मीद की गई थी, तब उन्होंने बेतुका शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया। उन्होंने 2 गेंदों में मात्र 4 रन बनाए और चलते बने।

जोस बटलर

संजू सैमसन (Sanju Samson) की टीम जिसके कारण हारी है, उसमे तीसरा नाम जोस बटलर का दिखाई पड़ता है। 2022 में दमदार बैटिंग करने वाले बटलर 2023 के बाद से अब तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके हैं। बटलर इस समय बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेल रहे हैं लेकिन कोई इम्पैक्ट नहीं छोड़ पा रहे हैं। आज के मैच में वो मात्र 19 रन बनाकर चलते बने जहाँ उनसे एक बेहतरीन पारी की उम्मीद लिए फैंस बैठे थे।

ये भी पढें: ‘मेरा सिर झुक गया’, जीत के बाद ऋषभ पंत हुए निराश, तो धोनी के इस चेले की जमकर की तारीफ

Advertisment
Advertisment