These 3 players of Team India do not touch alcohol and cigarettes, live the life of saints and sages.

Team India: भारत में क्रिकेट को काफी ज्यादा पंसद किया जाता है और इसी वजह से यहां क्रिकेटर्स को लोग खुब चाहते हैं. कई लोग तो इन क्रिकेटरों को अपना आईडल भी मान लेते हैं और उनकी पसंद को अपना पसंद और उनकी नापसंद को अपना नापसंद समझने लगते हैं. हालांकि, ज्यादातर क्रिकेटर सफल होने के बाद से काफी ऐशो आराम की जिंदगी जीते हैं और अक्सर किसी ना किसी प्राइवेट पार्टी में नज़र आते रहते हैं.

इतना ही नहीं कई खिलाड़ियों के ऊपर तो प्राइवेट पार्टियों में नशा करने तक का आरोप लग चुका है. हालांकि, आज के इस लेख में हम आपको 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जो काफी सही तरीके से लाइफ जीना पंसद करते हैं और आज के ऐशो आराम की जिंदगी को छोड़कर पूजा पाठ में मग्न रहना पसंद करते हैं. इतना ही नहीं ये खिलाड़ी शराब और सिगरेट जैसी नशीली चीजों को हाथ तक नहीं लगाना चाहते हैं.

विराट कोहली

These 3 players of Team India do not touch alcohol and cigarettes, live the life of saints and sages.

इस लिस्ट में पहले नंबर पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का नाम शामिल है. विराट कोहली की गिनती भारतीय टीम के सबसे फिट क्रिकेटर में की जाती है. विराट कोहली सिगरेट और शराब जैसी नशीली चीजों को पसंद नहीं करते हैं. इतना ही नहीं विराट कोहली काफी सिंपल जीवन जीना पसंद करते हैं और अक्सर मदिंर जाते रहते है. कोहली प्राइवेट पार्टियों में भी जाने से बचते हैं. किंग कोहली के फैंस तो उनकी तूलना साधू-संतो से करते हैं.

रोहित शर्मा

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का नाम शामिल है. आज के समय में सफल क्रिकेटर बनने के बाद से लोग हर रोज पार्टी करते हैं और उन पार्टियों में जमकर शराब और सिगरेट का सेवन किया जाता है. लेकिन रोहित शर्मा इन सब चीजों से दूर भागते हैं. रोहित शर्मा काफी शांती भरा जीवन पसंद करते हैं और पूजा पाठ में विश्वास करते हैं. रोहित शर्मा भी विराट कोहली की तरह अक्सर मंदिर जाते रहते हैं.

कुलदीप यादव

इस लिस्ट में भारतीय टीम के घातक स्पिनर कुलदीप यादव का नाम भी शामिल है. कुलदीप यादव ने अपने करियर में बहुत कम समय में काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल कर ली है लेकिन इसके बावजूद भी कुलदीप यादव काफी शांती तरीके से जीवन जीने की कोशिश करते हैं. कुलदीप यादव भी पूजा पाठ में विश्वास करते हैं और अक्सर मदिंर जाते रहते हैं. कुलदीप भी किसी तरह का कोई नशा नहीं करते हैं.

यह भी पढ़ें-VIDEO: ‘बैन@#$&*@# इसी के लिए मेहनत किया…’, सिर्फ 200 बनाने के लिए खेल रहे थे जायसवाल, स्टंप माइक में कैद हुई सीक्रेट बात

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki