Team India : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में खेले अब तक तीनों ही मुक़ाबले में जीत अर्जित की है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड, पाकिस्तान और अमेरिका की टीम को मात देकर सुपर 8 में अपनी जगह बना ली है.
आज हम आपके भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन का गुणगान न करके उसकी जगह टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड के साथ मौजूद 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है. जिनको देखकर ऐसा ही लग रहा है कि भारतीय टीम इन 3 खिलाड़ियों को खिलाने के लिए नहीं बल्कि टूरिस्ट के तौर पर अमेरिका और वेस्टइंडीज घुमाने लेकर आई थी.
यह 3 खिलाड़ी बनकर रह गए है टूरिस्ट
शुभमन गिल
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubman Gill) को सिलेक्शन कमेटी ने 15 सदस्यीय टीम स्क्वाड में जगह न देकर उन्हें टीम के साथ रिज़र्व खिलाड़ी के तौर पर मौका दिया था. शुभमन गिल ने इस दौरान टीम इंडिया के साथ ट्रेवल तो कर रहे है लेकिन अब मीडिया में हाल ही में इस तरह की रिपोर्ट्स आई है कि शुभमन गिल को टीम मैनेजमेंट 15 जून को होने वाले वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के आखिरी ग्रुप स्टेज मुक़ाबले के बाद रिलीज़ कर देगी. जिसके बाद शुभमन टीम (Shubman Gill) स्क्वाड के साथ वेस्टइंडीज में ट्रेवल करने के बजाए भारत लौटेंगे.
आवेश खान
भारतीय तेज गेंदबाज़ आवेश खान (Avesh Khan) को भी कप्तान रोहित शर्मा और चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के स्क्वाड में शामिल नहीं किया था बल्कि उन्हें टीम के साथ रिज़र्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया था. ऐसे में अब यह मीडिया रिपोर्ट्स आ रही है कि शुभमन गिल के साथ- साथ टीम मैनेजमेंट आवेश खान को भी रिलीज़ कर देगी. जिस वजह से आवेश खान भी अब टीम इंडिया (Team India) के साथ ट्रेवल करने के बजाए भारत में लौटकर टीम इंडिया की अगली सीरीज के लिए तैयारी करेंगे.
खलील अहमद
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज़ खलील अहमद (Khaleel Ahmad) को भी सिलेक्शन कमेटी ने 15 सदस्यीय वर्ल्ड कप (World Cup) स्क्वाड में जगह न देकर उनके रिज़र्व खिलाड़ी के तौर पर टीम स्क्वाड के साथ जोड़ा था. अभी तक आई मीडिया अपडेट्स के अनुसार खलील अहमद तो टीम इंडिया के स्क्वाड के साथ वेस्टइंडीज भी ट्रेवल करेंगे लेकिन उन्हें वर्ल्ड कप में किसी भी मौके पर 15 सदस्यीय टीम स्क्वाड में मौका दिया जाएगा. इस बात की संभावना काफी कम ही दिखाई देती है. जिस वजह से भारतीय क्रिकेट समर्थक खलील अहमद (Khaleel Ahmad) की गिनती टीम इंडिया के खिलाड़ी के बजाए टूरिस्ट के तौर पर कर रहे है.
यह भी पढ़े : सिर्फ कमजोर टीम के आगे चलता इस भारतीय खिलाड़ी का बल्ला, बड़ी टीमों के खिलाफ फूलते हाथ-पांव, हर बार होता फ्लॉप