Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के लिए खेले थे ये 3 खिलाड़ी, लेकिन फाइनल से रोहित शर्मा निकाल रहे बाहर

Rohit Sharma

Rohit Sharma:  प्रोविडेंस गयाना में खेले गए टी20 विश्व कप (T20 World Cup) दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की टीम को 68 रनों हराते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के साथ भिड़ेगी। टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के सभी मैचों में जीत दर्ज करते हुए फाइनल में पहुंची है। हालांकि, टीम में तीन खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने सेमीफाइनल की प्लेइंग इलेवन में शामिल थे। हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) फाइनल में इन तीन खिलाड़ियों को बाहर कर सकते हैं।

इन तीन खिलाड़ियों को फाइनल में बाहर कर सकते हैं

Rohit Sharma
Rohit Sharma

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा फाइनल की प्लेइंग इलेवन से टीम इंडिया के तीन खिलाड़ियों को बाहर कर सकते हैं। इसमें टीम इंडिया के इस टी20 विश्व कप में रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज कर रहे विराट कोहली हो सकते हैं।

विराट कोहली इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और टीम पूरे विश्व कप में एक भी फिफ्टी नहीं जड़ सके हैं। विराट कोहली ने टी20 विश्व कप की सात पारियों में सिर्फ 75 रन बना सके हैं। ऐसे में उनकी खराब बल्लेबाजी फाइनल में टीम इंडिया को संकट में डाल सकती है। ऐसे में रोहित शर्मा उनकी जगह बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल को मौका दे सकते हैं।

Shivam Dube और Ravindra Jadeja का कटेगा पत्ता

चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे ने भी अब तक अपने कद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में बल्लेबाजी करने उतरे शिवम दुबे से जब टीम इंडिया के नेट रन रेट को बढ़ाने की आस थी, तब वें पहली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा पवेलियन लौट गए। वहीं, वेस्टइंडीज के विकटें धीमी हैं और उन पर खूब टर्न देखने को मिल रहा है।

ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा रवींद्र जडेजा की जगह युजवेंद्र चहल को मौका दे सकते हैं। क्योंकि कुलदीप यादव भी कलाई की स्पिनर हैं और उन्होंने अब तक पूरे टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी की है। ऐसे में चहल को भी मौका मिल सकता है।

वहीं, टीम में शिवम दुबे की जगह संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है। क्योंकि अब तक शिवम दुबे ने कुछ खास गेंदबाजी नहीं की है और हार्दिक पांड्या के फॉर्म में वापस आने के बाद इसकी जरुरत भी नहीं लगती है।

यह भी पढ़ें: फाइनल मैच में आई बारिश, तो टीम इंडिया को हो जायेगा बड़ा नुकसान, अफ्रीका को माना जायेगा चैंपियन, थमा दी जाएगी ट्रॉफी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!