india vs australia t20

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेली जा रहे पांच टी20 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन दिखा रही है और टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया को बड़े ही आसानी से शुरुआती दोनों मुकाबलों में हरा दिया है। जिस वजह से सभी फैंस काफी खुश हैं।

मगर भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेले जाने वाले तीसरे टी20 मुकाबले से पहले भारतीय फैंस के लिए काफी बुरी खबर सामने आई है, जिसमें बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले से पहले भारत के 3 खिलाड़ी प्लेइंग 11 से बाहर हो गए हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है।

Advertisment
Advertisment

भारतीय फैंस के लिए आई बुरी खबर!

india vs australia t20

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेली जा रही पांच टी20 मैचों की सीरीज के तीसरे टी20 मुकाबले से पहले भारतीय खिलाड़ियों से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है, जिसमें बताया जा रहा है कि तीसरे टी20 मुकाबले में इंडियन टीम के 3 स्टार खिलाड़ी प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे। वो तीनों खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) और ईशान किशन (Ishan Kishan) हैं।

Australia के खिलाफ तीसरे टी20 में नहीं खेलेंगे सूर्या, ईशान और मुकेश!

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और मुकेश कुमार को शामिल नहीं किया जाएगा। जिसके पीछे की वजह सूर्या और ईशान को आराम दिया जाना बताया जा रहा है तो वहीं मुकेश के खराब प्रदर्शन की वजह से उनकी जगह आवेश खान को मौका मिलने वाला है। ऐसे में जितेश शर्मा और शिवम दुबे भारत की ओर से खेलते दिखाई दे सकते हैं।

जितेश शर्मा और शिवम दुबे को मिलेगा मौका!

रिपोर्ट्स के अनुसार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले तीसरे टी20 मुकाबले में सूर्या, ईशान और मुकेश की जगह जितेश शर्मा, शिवम दुबे और आवेश खान को मौका मिलने वाला है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं किया गया है। मगर एक्सपर्ट्स की मानें तो लगातार वर्ल्ड कप में बीजी होने की वजह से ईशान और सूर्या को आराम दिया जाना तय है। साथ ही मुकेश कुमार के खराब प्रदर्शन की वजह से आवेश को मौका मिल सकता है। ऐसे में अब देखना होगा कि प्लेइंग 11 में कोई बदलाव होगा या नहीं।

Advertisment
Advertisment

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला तीसरा टी20 कल (28 नवंबर) खेला जाएगा। जिस मुकाबले में जीत दर्ज करते ही भारतीय टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी।

यह भी पढ़ें: गिल-रोहित-यशस्वी-राहुल-ऋतुराज! अगरकर ने कर लिया तय, ये 2 खिलाड़ी करेंगे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के लिए ओपनिंग