These 3 star players will not be able to play IPL 2024, Cricket Board has banned them

IPL 2024: भारत के सबसे बड़े क्रिकेट त्यौहार यानी आईपीएल का आगामी सीजन 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है, जिसके लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने तैयारी कर ली है और तमाम खिलाड़ी भी आईपीएल 2024 (IPL 2024) तैयारियों में जुटे हुए हैं। मगर इसी बीच वर्ल्ड क्रिकेट के 3 ऐसे खिलाड़ियों की खबर सामने आ रही है, जिनपर उनकी बोर्ड ने बैन लगा दिया है, जिसके चलते उनका आईपीएल 2024 (IPL 2024) खेल पाना काफी मुश्किल लग रहा है।

इन 3 खिलाड़ियों के खिलाफ बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला!

These 3 star players will not be able to play IPL 2024, Cricket Board has banned them

दरअसल, हम जिन 3 खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं। वो तीनों ही खिलाड़ी अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) के स्टार खिलाड़ी हैं, जिनके खिलाफ आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले ही अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Afghanistan Cricket Board) ने काफी बड़ा फैसला लिया है। जिससे उनका आईपीएल 2024 खेल पाना काफी मुश्किल लग रहा है। वो तीनों खिलाड़ी मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी हैं।

मुजीब, नवीन-उल-हक और फारूकी का IPL 2024 खेलना हुआ मुश्किल!

बता दें कि ये तीनों ही खिलाड़ी अपने देश के लिए क्रिकेट खेलने को प्राथमिकता ना देते हुए केवल फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने पर ध्यान दे रहे हैं। तीनों ही खिलाड़ियों ने बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रेट पर साइन नहीं किया था। और वह केवल लीग क्रिकेट खेलना चाह रहे थे। जिस वजह से अब अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कड़ा एक्शन लेते हुए खिलाड़ियों के एनओसी पर साइन नहीं किया है। साथ ही बोर्ड ने खिलाड़ियों को आर्डर दिया कि उन्हें सबसे पहले देश के लिए खेलना पड़ेगा जिसके बाद इन खिलाड़ियों का आईपीएल खेलना मुश्किल लग रहा है।

इस टीम की ओर से खेलते हैं ये तीनों खिलाड़ी

मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rahman) आईपीएल टीम कोलकाता नाईट राइडर्स का हिस्सा हैं, जिन्हें केकेआर ने आईपीएल 2024 ऑक्शन के दौरान ही ख़रीदा था। नवीन-उल-हक (Naveen-ul-Haq ) आईपीएल में लखनऊ सुपर जाइंट्स का हिस्सा हैं, जिन्होंने नवीन को इसी इस सीजन के लिए रिटेन किया है। वहीं फजलहक फारूकी (Fazalhaq Farooqi) सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हैं। ऐसे में एनओसी नहीं मिलने की वजह से इन सभी खिलाड़ियों का आईपीएल खेलना मुश्किल लग रहा है।

यह भी पढ़ें: VIDEO: भारत-अफ्रीका टेस्ट सीरीज शुरू होते ही फैंस को लगा गहरा सदमा, कप्तान चोटिल होकर पहले मैच हुए बाहर