Syed Mushtaq Ali Trophy performers for NZ T20 series : सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का समापन हो चुका है और इस प्रतिष्ठित घरेलू टी20 टूर्नामेंट का खिताब झारखंड ने अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में ईशान किशन की कप्तानी में उतरी झारखंड की टीम ने हरियाणा को हराकर शानदार जीत दर्ज की और ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
पूरे टूर्नामेंट में झारखंड की टीम ने संतुलित प्रदर्शन दिखाया, जबकि फाइनल में दबाव भरे मुकाबले में खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए खुद को चैंपियन साबित किया। इस टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों ने शानदार फॉर्म दिखाई है, जिसके चलते उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुना जा सकता है।
आज हम बात करेंगे सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले उन तीन खिलाड़ियों की जिन्हे न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में चुना जा सकता हैं। आइये जानते हैं किन तीन खिलाड़ियों को मिल सकता हैं मौका।
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन 2023 के बाद से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म दिखाते हुए चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2025) में ईशान किशन ने 10 पारियों में 197.32 के स्ट्राइक रेट से 517 रन बनाए, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल रहे।
फाइनल में हरियाणा के खिलाफ 49 गेंदों पर 101 रन की विस्फोटक पारी खेलकर उन्होंने झारखंड को चैंपियन बनाया, जिससे न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए उनकी दावेदारी और मजबूत हो गई।
2. आकिब नबी

आकिब नबी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2025) में जम्मू-कश्मीर के लिए शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 7 मैचों में कुल 15 विकेट झटके हैं, जिसमें कई मुकाबलों में उनका स्पेल मैच का टर्निंग पॉइंट रहा।
लगातार विकेट लेने की क्षमता और दबाव में गेंदबाजी करने के हुनर को देखते हुए आकिब नबी को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए चयन के विकल्प के तौर पर देखा जा सकता है।
3. अनुकूल रॉय

अनुकूल रॉय ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए अपनी उपयोगिता साबित की। पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने 303 रन बनाए और 18 विकेट हासिल किए, जिससे वह एक ही संस्करण में 300 से अधिक रन और 15 से ज्यादा विकेट लेने वाले बेहद चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हो गए। उनसे पहले यह उपलब्धि केवल हर्षल पटेल ने 2019–20 सीजन में दर्ज की थी।
टूर्नामेंट के दौरान अनुकूल रॉय ने सात मुकाबलों में 25 से ज्यादा रन बनाए और सात ही मैचों में एक से अधिक विकेट झटके। उनकी यह निरंतरता और प्रभावशाली प्रदर्शन उन्हें घरेलू क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडरों में शामिल करता है और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी 20 सीरीज के लिए उन्हें एक मजबूत दावेदार बनाता है।
