एक तरफ जहां आईपीएल के रोमांचक मुकाबलों का पूरी दुनिया लुत्फ उठा रही है तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान में PSL की शुरुआत हो चुकी है। शरहद पार के लोग इस टूर्नामेंट का भरपूर आनंद ले रहे हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि PSL में 4 ऐसे विदेशी खिलाड़ी खेल रहे हैं जो IPL में खेलने का दम रखते हैं। इन खिलाड़ियों में भी कोहली-बुमराह-हार्दिक जैसा दम है, लेकिन IPL में मौका न मिलने की वजह से ये खिलाड़ी PSL में खेल रहे हैं।
IPL नहीं PSL में खेल रहे ये 4 विदेशी खिलाड़ी
डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया)
बाएं हाथ के इस विस्फोटक सलामी बल्लेबाज के पास IPL में रनों का अंबार है और वे कप्तानी भी कर सकते हैं। PSL 2025 में वह कराची किंग्स के कप्तान हैं। वार्नर IPLमें भी धमाकेदार प्रदर्शन कर चुके हैं। 2 मई 2009 को दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ। डेविड वार्नर दिल्ली डेयरडेविल्स (2009-2013), सनराइजर्स हैदराबाद (2014-2021), दिल्ली कैपिटल्स (2022-2024) खेल चुके हैं। आईपीएल 2025 में अनसोल्ड रहने के बाद उन्होंने PSL में खेलने का फैसला किया।
केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)
यह अनुभवी बल्लेबाज मध्यक्रम में स्थिरता और शानदार तकनीक प्रदान करता है। वह पहले भी IPL में खेल चुके हैं और PSL 2025 में कराची किंग्स का हिस्सा हैं। विलियमसन IPL का भी हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने पहला आईपीएल मैच 11 अप्रैल 2015 को सनराइजर्स हैदराबाद के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला था। वह सनराइजर्स हैदराबाद टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा थे और 2018 में उन्होंने टीम की कप्तानी भी की जब डेविड वार्नर नहीं खेल रहे थे।
उस सीज़न में उन्होंने 735 रन बनाए और ऑरेंज कैप जीती। 2016 में जब सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना पहला आईपीएल खिताब जीता, तब विलियमसन टीम का हिस्सा थे। उन्हें 2022 सीज़न के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने रिटेन किया था और टीम के कप्तान थे, लेकिन उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। 2023 में उन्हें गुजरात टाइटन्स ने खरीदा, लेकिन पहले ही मैच में चोटिल होने के कारण वह पूरे सीज़न से बाहर हो गए। उन्होंने 2024 में गुजरात टाइटन्स के लिए दो मैच खेले। 2025 आईपीएल नीलामी में वह अनसोल्ड रहे।
डैरिल मिचेल (न्यूजीलैंड)
यह हरफनमौला खिलाड़ी अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और उपयोगी मध्यम गति की गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। वह PSL 2025 में लाहौर कलंदर्स के लिए खेल रहे हैं।
माइकल ब्रेसवेल (न्यूजीलैंड)
यह बाएं हाथ के स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर अपनी किफायती गेंदबाजी और निचले क्रम में महत्वपूर्ण रन बनाने की क्षमता रखते हैं। वह PSL 2025 में मुल्तान सुल्तांस का हिस्सा हैं।
ये भी पढ़ें: ‘डरपोक क्रिकेट नहीं खेलना..’, जीत के बावजूद धोनी ने CSK को दिया कड़ा संदेश, तो पंत ने बताई हार की अलसी वजह