Team India
Team India

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने अपनी शानदार प्रदर्शन से टीम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. लेकिन उम्र, फिटनेस और प्रदर्शन में गिरावट के कारण हर खिलाड़ी के करियर का एक अंत होता है. साल 2024 के अंत तक चार दिग्गज भारतीय खिलाड़ी के संन्यास लेने की संभावना जताई जा रही है. आइए जानते हैं कौन हैं ये चार खिलाड़ी, जो 2024 के अंत तक क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं.

दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है, जिस वजह से कई दिग्गज खिलाड़ियों को टीम इंडिया से लगातार बाहर रहना पड़ रहा है और युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौके दिए जा रहे हैं. इसी कारण उन खिलाड़ियों में से कई खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. साल 2024 के अंत तक जो खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं उनमें चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, इशांत शर्मा और उमेश यादव का नाम शामिल है.

Advertisment
Advertisment

1. चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)

चेतेश्वर पुजारा भारतीय टेस्ट टीम के ‘दीवार’ माने जाते हैं. उन्होंने अपनी धीमी, लेकिन स्थिर बल्लेबाजी से भारत को कई बार संकट से बाहर निकाला है. पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए 19 शतकों के साथ कुल 7195 रन बनाए हैं. लेकिन उनका हालिया प्रदर्शन सवालों के घेरे में रहा है. युवा बल्लेबाजों के चयन के कारण पुजारा का करियर भी अब अंतिम पड़ाव पर दिख रहा है.

2. अजिंक्या रहाणे (Ajinkya Rahane)

अजिंक्या रहाणे टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं. रहाणे ने विदेशी पिचों पर भारत के लिए कई यादगार पारियां खेली हैं. रहाणे ने जनवरी 2021 में ऑस्ट्रेलिया में भारत की श्रृंखला जीत में अहम भूमिका निभाई थी. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 5000 से भी अधिक रन है. लेकिन उनका लगातार खराब प्रदर्शन और टीम में बढ़ती प्रतिस्पर्धा उनके करियर के अंत की ओर इशारा कर रही है. 2024 उनके करियर का आखिरी साल हो सकता है.

Advertisment
Advertisment

3. इशांत शर्मा (Ishant Sharma)

भारतीय अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने 100 से अधिक टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने अपनी लंबाई और गति का इस्तेमाल करते हुए कई बल्लेबाजों को परेशान किया. उन्होंने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 311 विकेट झटके हैं. लेकिन हाल के वर्षों में उनकी फिटनेस और प्रदर्शन में गिरावट आई है. टीम में युवा तेज गेंदबाजों के उभरने के बाद इशांत का स्थान पक्का नहीं है, और यह माना जा रहा है कि वे 2024 के अंत तक क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं.

4. उमेश यादव (Umesh Yadav)

उमेश यादव ने भारतीय टीम के लिए कई यादगार प्रदर्शन किए हैं. अपनी गति और स्विंग के लिए मशहूर उमेश ने भारत को कई टेस्ट मैचों में जीत दिलाई. उन्होंने टेस्ट में भारत के लिए 57 मैचों में 170 विकेट लिए हैं. हालांकि, उम्र के साथ उनके प्रदर्शन में स्थिरता की कमी दिखी है. टीम में युवा खिलाड़ियों के बढ़ते दबाव के चलते उमेश भी 2024 के अंत तक संन्यास की घोषणा कर सकते हैं.