These 4 Indian players are no less than Kohli-Bumrah in talent, but are not getting a chance in the playing eleven of IPL

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग का सीजन 17 यानी आईपीएल 2024 (IPL 2024) अब तक युवाओं के नाम रहा है। कई युवा खिलाड़ियों ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है। चाहे रियान पराग की बात करें या फिर मयंक यादव की। अब तक कई सीनियर खिलाड़ियों ने भी अपने प्रदर्शन से महफ़िल लूटी है। चाहे वह विराट कोहली हो या फिर जसप्रीत बुमराह।

लेकिन वहीं कई टेलेंटेड भारतीय खिलाड़ी अभी तक आईपीएल 2024 (IPL 2024) में एक भी मैच नहीं खेल सके हैं। आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम ऐसे ही 4 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जोकि टैलेंट के मामले में विराट और बुमराह जीतने ही खतरनाक है। मगर अभी तक इस सीजन खेलने का मौका नहीं मिल सका है।

Advertisment
Advertisment

IPL 2024 में इन खिलाड़ियों को नहीं मिल रहा है मौका

These 4 Indian players are no less than Kohli-Bumrah in talent, but are not getting a chance in the playing eleven of IPL

नेहाल वढेरा (Nehal Wadhera)

आईपीएल 2023 (IPL 2023) सीजन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की ओर से डेब्यू करने वाले नेहाल वढेरा ने बीते सीजन 14 मैचों में 26.78 की औसत और 145.18 के स्ट्राइक रेट से 241 रन बनाए थे, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है। लेकिन इस सीजन यानी आईपीएल 2024 (IPL 2024) अब तक उन्हें एक भी मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनाया गया है। अंतिम सीजन कई बार वह रोहित शर्मा के तुरुप के इक्के साबित हुए थे। मगर अभी तक हार्दिक पांड्या ने मौका नहीं दिया है।

वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar)

टीम इंडिया के स्टार स्पिन बोलिंग ऑल राउंडर वाशिंगटन सुंदर इस समय सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं। लेकिन अभी तक उन्हें एक भी मैच प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनाया गया है। वह एक मैच बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेलने जरूर आए थे लेकिन दबाव ज्यादा होने की वजह से पहले ही गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। सुंदर ने 59 मैचों में 36 विकेट चटकाए हैं और साथ ही 378 रन बनाए हैं। ऐसे में उन्हें मौका दिया जा सकता है।

नवदीप सैनी (Navdeep Saini)

भारत के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में शुमार नवदीप सैनी आईपीएल 2024 (IPL 2024) में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं। लेकिन अभी तक उन्हें प्लेइंग 11 का हिस्सा बनने का मौका नहीं मिला है। उनके नाम आईपीएल में 32 मैचों में 23 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। साथ ही इस बीच उनकी इकोनॉमी 8.88 की रही है, जोकि ठीक-ठाक है।

Advertisment
Advertisment

चेतन सकारिया (Chetan Sakariya)

आईपीएल 2021 सीजन में अपनी गेंदबाजी से विरोधी टीमों की नाम में दम करने वाले चेतन सकारिया को आईपीएल 2024 (IPL 2024) में कोलकाता नाईट राइडर्स ने अभी तक एक भी मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनाया है। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 19 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 20 विकेट रहे हैं। इस बीच उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 31 रन देकर 3 विकेट रहा है।

यह भी पढ़ें: Free Fire MAX Redeem Codes: 11 अप्रैल के रिडीम कोड्स को भारतीय सर्वर के लिए कर दिया है रिलीज, सबसे पहले मुफ्त में प्राप्त कर पाएंगे रूम कार्ड