Arjun Award : आज (09 जनवरी) को टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) जिन्होंने हाल ही में समाप्त हुए वर्ल्ड कप 2023 में टीम की तरफ से सबसे अधिक 24 विकेट हासिल किए थे उन्हें आज भारत की राष्ट्रपति श्री द्रौपदी मुर्मू (Shri Draupadi Murmu) के द्वारा अर्जुन अवॉर्ड (Arjun Award) से नवाज़ा गया. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अर्जुन अवॉर्ड भारत में उन खिलाड़ियों को प्राप्त होता है जिन्होंने खेल जगत में वर्ल्ड स्टेज पर भारत को गौरवान्वित किया हो.
अर्जुन अवॉर्ड की बात करें तो यह अवॉर्ड इंडियन (Arjun Award) क्रिकेट में सौरव गांगुली, शिखर धवन, रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को भी प्राप्त हो चूका है लेकिन आज हम आपको 4 ऐसे भारतीय खिलाड़ियों से अवगत कराने वाले है जिन्हें आज तक भारत सरकार के द्वारा अर्जुन अवॉर्ड (Arjun Award) हासिल नहीं हुआ है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इन 4 खिलाड़ियों की लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का भी नाम शामिल है.
इन 4 भारतीय खिलाड़ियों को नहीं मिला है अर्जुन अवॉर्ड
सुरेश रैना
37 वर्षीय दिग्गज पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 2005 में की थी. सुरेश रैना ने अपने क्रिकेटिंग करियर में अपने विस्फोटक बल्लेबाज़ी से टीम इंडिया को कई मुक़ाबलों में जीत दर्ज़ कराइ है.
सुरेश रैना ने टीम इंडिया के लिए न सिर्फ इंटरनेशनल मुक़ाबलों बल्कि आईसीसी (ICC) इवेंट में भी शानदार प्रदर्शन किया है. सुरेश रैना ने अपने क्रिकेटिंग करियर के दौरान टीम इंडिया (Team India) को दो आईसीसी ख़िताब जितवाने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी लेकिन उसके बावजूद सुरेश रैना (Suresh Raina) को भारत सरकार के द्वारा अर्जुन अवॉर्ड (Arjun Award) से नहीं नवाज़ा गया है.
महेंद्र सिंह धोनी
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) जिन्हें मौजूदा समय में भी क्रिकेट जगत के बेस्ट कप्तान के रूप में माना जाता था. महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को अपने क्रिकेटिंग करियर के दौरान 3 आईसीसी (ICC) ख़िताब जितवाने में अहम भूमिका निभाई है.
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के द्वारा इंडियन क्रिकेट के लिए इतना सब कुछ करने के चलते ही साल 2017 में धोनी को पद्द भूषण से सम्मानित किया था लेकिन सब तक भारत सरकार ने महेंद्र सिंह धोनी को अर्जुन अवॉर्ड (Arjun Award) से सम्मानित किया है.
आशीष नेहरा
टीम इंडिया के लिए दिग्गज तेज गेंदबाज़ आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने अपने करियर की शुरुआत साल 1999 में की थी. साल 1999 से लेकर साल 2017 तक आशीष नेहरा ने इंटरनेशनल लेवल पर भारत का प्रतिनिधित्व किया।
इस दौरान आशीष नेहरा ने टीम इंडिया को 2 आईसीसी ख़िताब जितवाने में भी अहम भूमिका निभाई थी. साल 2002 में हुए चैंपियंस ट्रॉफी और साल 2011 में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप में आशीष नेहरा ने अपने गेंदबाज़ी से कमाल का प्रदर्शन किया था लेकिन उसके बावजूद भारत सरकार के द्वारा टीम इंडिया के इस पूर्व तेज गेंदबाज़ आशीष नेहरा को अर्जुन अवॉर्ड (Arjun Award) से सम्मानित नहीं किया गया है.
कृष्णमाचारी श्रीकांत
टीम इंडिया के साल 1981 में अपना पहला मुक़ाबला खेलने वाले स्टार सलामी बल्लेबाज़ कृष्णमाचारी श्रीकांत (Krishnamachari Srikanth) ने टीम को साल 1983 में अपना पहले वर्ल्ड कप ख़िताब जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी.
कृष्णमाचारी श्रीकांत को अपने समय में टीम इंडिया को शानदार और तेज़ शुरुआत देने के लिए माना जाता था. इंटरनेशनल क्रिकेट में कृष्णमाचारी श्रीकांत ने भारत के लिए 11 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला था. इंटरनेशनल लेवल पर इतना करने के बावजूद कृष्णमाचारी श्रीकांत को भारत सरकार के द्वारा अर्जुन अवॉर्ड (Arjun Award) प्रदान नहीं किया गया है.
इसे भी पढ़ें – रणजी खेलने लायक नहीं था ये भारतीय खिलाड़ी, लेकिन द्रविड़ का हाथ सिर पर होने की वजह से अफगानिस्तान सीरीज में मिल गया मौका