Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav: टीम इंडिया का हेड कोच (Head Coach) बनते ही गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कड़े फैसले लेने शुरू कर दिए हैं और यह श्रीलंका दौरे (SL Tour) के लिए टीम इंडिया के सेलेक्शन में भी साफ दिखाई पड़ रहा है। एक ओर जहां टी20 की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास के बाद सूर्याकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में सौंप दी गई है। वहीं, उन्हें वनडे टीम में जगह नहीं दी गई है। जबकि रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को टीम से बाहर कर दिया गया है।

Suryakumar Yadav कर सकते हैं संन्यास का ऐलान

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को भले ही टी20 कप्तानी सौंप दी गई है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है। प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने इशारे-इशारे में बता दिया है कि सूर्यकुमार यादव के वनडे और टेस्ट करियर पर विराम लग चुका है। ऐसे में सूर्युकमार यादव वनडे और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

Guatam Gambhir के कोच बनते ही अब यह खिलाड़ी कर सकते हैं संन्यास का ऐलान

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के लिए कड़े फैसलों और प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनकी बात सुनकर टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद पाले हुए कई खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। इस लिस्ट में टीम इंडिया के टेस्ट क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा, अंजिक्य रहाणे, तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। क्योंकि अब गंभीर के हेड कोच बनने के बाद इन खिलाड़ियों को विदाई मैच भी मुश्किल है।

Hardik Pandya का कट गया पत्ता

टीम इंडिया के टी20 विश्व कप अभियान के दौरान कप्तान रोहित शर्मा के डिप्टी के रूप में हार्दिक पांड्या को चुना गया था। इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि हार्दिक पांड्या ही टी20 में टीम इंडिया के अगले कप्तान होंगे। इससे पहले उनको अपनी कप्तानी को आईपीएल में ट्रॉफी जीतकर साबित किया था। जबकि सूर्यकुमार यादव को कप्तानी का कोई खास अनुभव नहीं है। लेकिन गंभीर की वजह से हार्दिक को कप्तानी नहीं मिली और सूर्यकुमार यादव को सौंप दी गई।

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया साफ़, बताया किन 15 खिलाड़ियों के साथ टीम इंडिया खेलेगा 2026 टी20 वर्ल्ड कप