T20 World Cup 2024 Team

T20 World Cup: टी20 विश्व कप  (T20 World Cup) के लिए टीम इंडिया का ऐलान होने के बाद सभी खिलाड़ी विश्व कप की तैयारियों में लग गए हैं। हालांकि, विश्व कप की प्लेइंग इलेवन में सभी खिलाड़ियों का जगह बना पाना बहुत मुश्किल है। टीम में कई सारे खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें शायद ही एकाध मैच खेलने को मिले या संभव है कि वें पूरे टूर्नामेंट में पानी ही पिलाते रह जाएं।

पानी पिलाते रह जाएंगे ये 4 खिलाड़ी

टी20 वर्ल्ड कप

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया के स्क्वाड में कुल 15 खिलाड़ियों का चयन हुआ है, इसके अलावा चार खिलाड़ी रिजर्व में रखे गए हैं। जबकि, प्लेइंग इलेवन में सिर्फ ग्यारह खिलाड़ियों को मौका मिला है। ऐसे में चार खिलाड़ी ऐसे होंगे जो पूरे टूर्नामेंट के दौरान सिर्फ पानी पिलाते रह जाएंगे। इस लिस्ट में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson), आरआर में संजू के साथी खिलाड़ी युजवेंद्र चहल, इसके अलवा दिल्ली कैपिटल्स (DC) के अक्षर पटेल और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सिक्सर किंग शिवम दुबे को मौका मिलना मुश्किल है। ऐसे में यह चार खिलाड़ी पूरे विश्व कप (T20 World Cup) के दौरान पानी ढोते हुए नजर आ सकते हैं।

मौका मिलना मुश्किल क्यों

राजस्थान रॉयल्स (RR) के संजू सैमसन (Sanju Samson) के लिए टीम के प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना मुश्किल है क्योंकि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को बाएं हाथ के बल्लेबाज होने के कारण और लोअर मिडिल आर्डर में बल्लेबाजी के कारण उनको मौका दिया जा सकता है। वहीं, शिवम दुबे (Shivam Dube) की जगह गेंदबाजी की वजह से हार्दिक (Hardik Pandya) को तरजीह दी जाएगी। रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की वजह से अक्षर पटेल (Axar Patel) को मौका मिलना मुश्किल है। वहीं, कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के पास अतिरिक्त वैरिएशन्स होने के कारण युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना मुश्किल है।

टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए टीम इंडिया

टीम इंडिया के लिए विश्व कप रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तान चुना गया है। वहीं, उप-कप्तान के  रूप में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को जगह मिली है।

रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, विराट कोहली, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल।

Advertisment
Advertisment

रिजर्व खिलाड़ी: रिंकू सिंह (Rinku Singh), शुभमन गिल (Shubman Gill), आवेश खान, खलील अहमद।

यह भी पढ़ें: आयरलैंड के खिलाफ इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगा भारत, कोहली करेंगे ओपनिंग, शिवम दुबे को भी मौका