These 4 players announced their retirement soon after the World Cup 2023, will they ever play ODI cricket again?

वर्ल्ड कप (World Cup): भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेला गया। जिसमें आस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत हासिल कर ट्राफी पर अपना कब्जा जमाया। अब वर्ल्ड कप की समाप्ति के बाद कई खिलाड़ी वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते हुए नहीं दिखेंगे।

जबकि 4 ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो कि अब वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं और अब हमें कभी भी अपनी टीम के लिए वनडे में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। तो चलिए जानते हैं कि वह कौन से ऐसे चार खिलाड़ी हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप के तुरंत बाद संन्यास का ऐलान कर दिया है।

क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock)

वर्ल्ड कप 2023 के तुरंत बाद इन 4 खिलाड़ियों ने किया संन्यास का ऐलान, अब कभी नहीं खेलेंगे ODI क्रिकेट 1

इस लिस्ट में पहला नाम है दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) का। बता दें कि, डि कॉक ने वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही ऐलान कर दिया था कि यह उनका आखिरी वर्ल्ड कप होगा और वर्ल्ड कप के खत्म होने के बाद वह वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।

जबकि क्विंटन डी कॉक ने मात्र 30 साल में ही वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 155 वनडे मुकाबले खेले जिसमें 45 की औसत से 6770 रन बनाए। क्विंटन डी कॉक के नाम वनडे में 21 शतक और 30 अर्धशतक हैं।

नवीन उल हक़ (Naveen ul Haq)

जब इस लिस्ट में दूसरा नाम है अफगानिस्तान टीम के तेज गेंदबाज नवीन उल हक़ (Naveen ul Haq) जो की वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही ऐलान कर दिया था कि वह वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।

नवीन उल हक़ ने 24 साल में ही वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया और सभी को चौंकाया। बता दें कि, नवीन उल हक़ (Naveen ul Haq) ने अफगानिस्तान के लिए 15 ODI मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 22 विकेट झटके हैं। जबकि वर्ल्ड कप में भी नवीन का प्रदर्शन शानदार रहा था।

डेविड विली (David Willey)

जबकि बात करें तीसरे खिलाड़ी की तो इस लिस्ट में तीसरा नाम इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर खिलाड़ी डेविड विली (David Willey) का है। जिन्होंने वर्ल्ड कप 2023 के बीच में वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था।

जबकि इंग्लैंड के लिए उन्होंने अब तक 73 ODI मुकाबले खेले हैं जिसमें दो अर्धशतक के साथ 663 बनाए हैं। जबकि गेंदबाजी में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है और इतने ही मुकाबलों में 100 विकेट झटके हैं। लेकिन अब डेविड विली वनडे क्रिकेट में खेलते हुए नहीं दिखेंगे।

बेन स्टोक्स (Ben Stokes)

जबकि इस लिस्ट में चौथे खिलाड़ी इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) हैं। क्योंकि, बेन स्टोक्स ने वर्ल्ड कप 2019 में मिली जीत के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। लेकिन 2023 वर्ल्ड कप के लिए उन्होंने वनडे क्रिकेट से संन्यास की वापसी की थी और वर्ल्ड कप खेला था।

लेकिन उन्होंने केवल वर्ल्ड कप तक ही वनडे क्रिकेट से अपना संन्यास वापस लिया था और अब ऐसा माना जा रहा है कि वह दोबारा वनडे क्रिकेट में खेलते हुए नहीं दिखेंगे। वहीं, बेन स्टोक्स ने अब तक इंग्लैंड के लिए 114 वनडे मुकाबलें खेलें हैं जिसमें 41 की औसत से 3463 रन बनाए हैं। जबकि उन्होंने 114 वनडे मुकाबले में 74 विकेट हासिल किए हैं।

Also Read: साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! वर्ल्ड कप खेलने वाले 10 खिलाड़ियों की हुई छुट्टी