Team India

Team India: भारत और बांग्लादेश टेस्ट सीरीज को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है। इस महीने की 19 तारीख से दोनों टीमें दो मैचों की श्रृंखला में आमने-सामने होगी। टीम इंडिया (Team India) के 16 सदस्यीय स्क्वॉड का भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पहले ही ऐलान कर दिया है।

हालांकि टीम में 4 ऐसे प्लेयर्स मौजूद हैं, जिनका चयन केवल मैच के दौरान पानी पिलाने के लिए हुआ है। आइए विस्तार से इस आर्टिकल में जान लेते हैं आखिर हम किन क्रिकेटरों की बात कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश सीरीज में पानी पिलाने वाले खिलाड़ी

Team India

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में युवा तेज गेंदबाज यश दयाल को पहली बार टीम इंडिया का टिकट मिला है। हालांकि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज व आकाश दीप के रूप में टीम के पास पहले से तीन तेज गेंदबाज मौजूद हैं। ऐसे में भारत के टर्निंग ट्रैक पर कप्तान रोहित शर्मा तीन से अधिक पेसर शायद ही खिलाएं। उस लिहाज से यश का खेलना संभव नहीं लग रहा है।

उनके अलावा सरफराज खान की भी विराट कोहली व केएल राहुल के रहते अंतिम-11 में जगह बनती हुई नजर नहीं आ रही है। साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल के स्थान पर ऋषभ पंत प्रमुख विकेटकीपर माने जा रहे हैं। यानि जुरेल दोनों मैचों में बेंच पर बैठने वाले हैं। चौथे खिलाड़ी ऑलराउंडर अक्षर पटेल हो सकते हैं। रविंद्र जडेजा, आर अश्विन व कुलदीप यादव के रूप में टीम इंडिया के पास पहले से स्पिन के तीन विकल्प मौजूद हैं। ऐसे में अक्षर बाकी तीन खिलाड़ियों के साथ पानी ही पिलाते रह जाएंगे।

Team India इस दिन करेगी अभियान की शुरुआत

टीम इंडिया (Team India) 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के तहते पहला मुकाबला खेलने उतरेगी। चेन्नई में स्थित एम चिदंबरम यानि चेपॉक का मैदान इस बड़े मुकाबले की मेजबानी करेगा। यहां स्पिन का बोलबाला अधिक रहता है। ऐसे में रविंद्र जडेजा, आर अश्विन व कुलदीप यादव जैसे बेहतरीन स्पिनरों के टीम में होने के चलते भारत का पलड़ा अधिक भारी नजर आ रहा है।

Advertisment
Advertisment

हालांकि पाकिस्तान को हालिया टेस्ट सीरीज में उन्हीं के घर में हराने के बाद बांग्लादेश के भी हौसले बुलंद होंगे। ऐसे में रोहित एंड कंपनी को सतर्कता बरतने व आत्ममुग्धता से बचने की जरूरत होगी।

 

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के बाद ऑस्ट्रेलिया सीरीज की भी 16 सदस्यीय टीम आई सामने, गिल-कुलदीप की छुट्टी, तो पुजारा-उमेश यादव की वापसी