वर्ल्ड कप (World Cup): वर्ल्ड कप 2023 का 33वां मुकाबला भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच मुंबई की वानखेड़े मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में अगर टीम इंडिया जीत हासिल करती है तो भारतीय टीम सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लेगी। बता दें कि, वर्ल्ड कप का सेमीफाइनले मुकाबले 15 और 16 नवंबर को खेले जाने हैं।
जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। लेकिन सेमीफाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया के एक बुरी खबर सामने आ रही क्योंकि सेमीफाइनल मुकाबले में चार खिलाड़ी खेलते हुए नजर नहीं आए पाएंगे।
हार्दिक पांड्या चोटिल हैं
वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया को बड़ा झटका तब लगा जब टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए और टीम से बाहर हो गए। बता दें कि, हार्दिक पांड्या अब तक फिट हो नहीं पाए। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि वह सेमीफाइनल तक फिट हो जाएंगे। हालांकि, डायरेक्ट सेमीफाइनल में हार्दिक पांड्या को खिलाना टीम इंडिया को भारी पड़ सकता है। इसके चलते ऐसा माना जा रहा है की हार्दिक पांड्या सेमीफाइनल मुकाबले में खेलते हुए नहीं दिखेंगे।
इन तीन खिलाड़ियों को भी मौका मिलना मुश्किल
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में कुछ ज्यादा बदलाव करते हुए नजर नहीं आए। इसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि सेमीफाइनल मुकाबले में भी टीम इंडिया अपनी सेम प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है। जिसके चलते टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर को बाहर बैठना पड़ सकता है।
वहीं, टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को अब तक एक ही मुकाबले में खेलने का मौका मिला है और ऐसा माना जा रहा है कि अब उन्हें शायद ही आगे खेलते हुए दिख सकते हैं।
सेमीफाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया की का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।