Posted inक्रिकेट (Cricket)

Delhi Premier Leage में चमकने वाले ये 4 खिलाड़ी, जल्द कर सकते Team India के लिए डेब्यू

Delhi Premier Leage में चमकने वाले ये 4 खिलाड़ी, जल्द कर सकते Team India के लिए डेब्यू 1

Delhi Premier Leage: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 (Dpl) का समापन हो गया है। वेस्ट दिल्ली लायंस की टीम ने फाइनल मुकाबले में सेंट्रल दिल्ली किंग्स को आते हुए फाइनल का खिताब अपने नाम कर लिया। दिल्ली प्रीमियर लीग (Delhi Premier Leage) में कई खिलाड़ियों ने अपना जलवा बिखेरा। हम आपको इस आर्टिकल में उन 4 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने दिल्ली प्रीमियर लीग में जलवा बिखेरा है और जल्द उनका भारतीय टीम में डेब्यू भी हो सकता है।

अर्पित राणा

दिल्ली प्रीमियर लीग (Delhi Premier Leage) में बाएं हाथ के बल्लेबाज अर्पित राणा (Arpit Rana) ने दमदार प्रदर्शन करके हर किसी का ध्यान अपनी और आकर्षित करवा लिया है। अर्पित राणा ने वेस्ट दिल्ली लायंस के लिए खेलते हुए दिल्ली प्रीमियर लीग में 11 मैचों में 55 की औसत से 495 रन बनाए। और दिल्ली प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। अर्पित राणा ने दिल्ली प्रीमियर लीग में लगातार पांच मैचों में पांच अर्धशतकीय पारियां खेली।

दिल्ली प्रीमियर लीग (Delhi Premier Leage) में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अर्पित राणा ने कहा है कि मैं अभी ज्यादा आगे के बारे में नहीं सोच रहा हूं। लेकिन मैं ज्यादा रन बनाऊंगा तो आईपीएल स्काउट्स मेरे बारे में सोचेंगे और मैं आईपीएल में पिक हो सकता हूं।

अर्पित राणा के शानदार प्रदर्शन के बाद कहीं ना कहीं चयनकर्ता भी उनको टीम इंडिया में चुनने के बारे में जरूर विचार करेंगे। क्योंकि उनका स्ट्राइक रेट भी बेहद शानदार रहा है और उन्होंने रन भी टॉप ऑर्डर में बनाये हैं।

यश ढुल

दिल्ली प्रीमियर लीग (Delhi Premier Leage) में सेंट्रल दिल्ली किंग्स की टीम के लिए खेलने वाले यश ढुल (Yash Dhull) ने भी कमाल का प्रदर्शन किया है यश ढुल ने इस दिल्ली प्रीमियर लीग के 8 मुकाबले में 87 की शानदार औसत की बदौलत कुल 435 रन बनाए। दौरान उन्होंने तीन शानदार अर्धशतक भी जड़े। यश ढुल ने दिल्ली प्रीमियर लीग में दो शतक भी जड़े जिससे उन्होंने टीम इंडिया में चयन के लिए अपनी दावेदारी को मजबूत भी किया है।

आपको बता दें कि यश ढुल ने भारत को 2022 का अंडर-19 विश्व कप भी जितवाया है। यश ढुल अंडर 19 विश्व कप जीतने वाली टीम भारतीय टीम के कप्तान भी हैं। यश ढुल ने दिल्ली प्रीमियर लीग में दमदार प्रदर्शन करके हर किसी का ध्यान अपनी और आकर्षित किया है।

यहाँ भी पढ़ें : T20I से सालाना करोड़ों में कमाते हैं संजू सैमसन, BCCI देती है मोटी रकम

मनी गिरेवाल

दिल्ली प्रीमियर लीग (Delhi Premier Leage) में सेंट्रल दिल्ली किंग्स की टीम से खेलने वाले गेंदबाज मनी ग्रेवाल ने इस बार अपनी गेंदबाजी से हर किसी को प्रभावित किया है। मनी ग्रेवाल ने दिल्ली प्रीमियर लीग के 11 मैचों में 37.4 ओवर किए। कल 20 विकेट उन्होंने हासिल किये और उनका जो औसत था वह सिर्फ 14.70 का था।

मनी ग्रेवाल ने दिल्ली प्रीमियर लीग के 39वे मुकाबले में शानदार हैट्रिक भी थी। मनी ग्रेवाल ने ईस्ट दिल्ली राइडर्स के खिलाफ हार्दिक शर्मा, शिवम त्रिपाठी, और अनुज रावत को आउट करके अपनी हैट्रिक पूरी की थी।

जिस तरीके का प्रदर्शन मनी ग्रेवाल ने किया है उन्होंने टीम इंडिया में अपनी दावेदारी के दरवाजे भी खटखटा दिए हैं। क्योंकि इस वक्त भारतीय टीम को अच्छे गेंदबाजों की जरूरत है। और दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में जहां पर बल्लेबाजों का पलड़ा भारी रहता है वहां पर उन्होंने शानदार गेंदबाजी करके दिखाई है।

प्रियांश आर्या

दिल्ली प्रीमियर लीग (Delhi Premier Leage) में आउटर दिल्ली वॉरियर्स की टीम के लिए खेलने वाले शानदार बाएं हाथ के बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने भी दिल्ली प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन किया है। प्रियांश आर्या ने कुल 8 मुकाबले दिल्ली प्रीमियर लीग में खेले और 37.88 की शानदार औसत से 303 रन बनाए।

प्रियांश आर्या की बात की जाए तो आईपीएल 2025 में भी प्रियांश आर्या ने अपना जलवा बिखेरा है। प्रियांश आर्या ने पंजाब किंग्स की टीम के लिए खेलते हुए शानदार बल्लेबाजी की थी और आईपीएल में तेज तर्रार शतक भी जड़ा था। प्रियांश आर्या की दमदार बल्लेबाजी को देखकर ऐसा लग रहा है कि टीम इंडिया में जल्द ही उनका डेब्यू हो सकता है।

FAQs

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का खिताब किस टीम ने जीता?

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का खिताब वेस्ट दिल्ली लायंस की टीम ने जीता।

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में आर्यवीर सहवाग किस टीम के लिए खेले?

दिल्ली प्रीमियर लीग में आर्यवीर सहवाग सेंट्रल दिल्ली किंग्स की टीम के लिए खेले।

यहाँ भी पढ़ें : W,W,W,W,W…’, 7 बल्लेबाज शून्य पर आउट, सिर्फ 22 रन की सिमटी पूरी टीम, वर्ल्ड क्रिकेट में हुई थू-थू

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!