Team India
Team India

BCCI मैनेजमेंट नाम श्रीलंका के खिलाफ वनडे और T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर लिया है। मैनेजमेंट ने श्रीलंका दौरे के लिए जिन दो टीमों का ऐलान किया है उन टीमों में काफी असमानता है। दोनों ही श्रृंखलाओं के लिए टीम का ऐलान करते वक्त मैनेजमेंट ने स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों का ध्यान दिया है।

इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में सिर्फ और सिर्फ स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों को ही जगह दी जाएगी। इन सभी तथ्यों को ध्यान से देखने के बाद यह प्रतीत हो रहा है कि मैनेजमेंट अब सिर्फ कुछ ही खिलाड़ियों को तीनों ही प्रारूपण के लिए चुनेगी।

Advertisment
Advertisment

Team India के लिए तीनों प्रारूपों में नजर आएंगे ये खिलाड़ी

ये हैं वो सिर्फ 4 खिलाड़ी, जो टीम इंडिया के लिए अब खेलेंगे तीनों फॉर्मेट, बाकी सब 1-2 फॉर्मेट के बन गए मेहमान 1

शुभमन गिल

बीसीसीआई की चयन समिति ने श्रीलंका दौरे के लिए जिस वनडे और T20 टीम का ऐलान किया है उसमें टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन खिलाड़ी शुभमन गिल को मौका दिया है। इसके साथ ही इन टीमों के साथ शुभमन उप कप्तान के रूप में जुड़े हैं। इसके अलावा गिल टेस्ट टीम में भी टीम इंडिया का महत्वपूर्ण हिस्सा है और वह चेतेश्वर पुजारा के जाने के बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं। कहा जा रहा है कि, शुभमन गिल  चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक है जो भारतीय टीम के लिए तीनों ही प्रारूपों में खेलते हुए दिखाई देंगे।

मोहम्मद सिराज

टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने क्रिकेट के तीनों ही प्रारूपों में भारतीय टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखाया है इसी वजह से इन्हें भी तीनों ही फॉर्मेट का खिलाड़ी माना जा रहा है। सुनने में आया है कि, मोहम्मद सिराज भी बीसीसीआई थी उसे सूची में शामिल हैं जो खिलाड़ी क्रिकेट के सभी प्रारूप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाई देंगे।

जसप्रीत बुमराह

टीम इंडिया (Team India) के सबसे शानदार तेज गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह को मैनेजमेंट के द्वारा ओडीआई और T20 सीरीज में आराम दिया गया है। लेकिन ये तीनों ही प्रारूपों में आगामी समय में भारतीय टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। जसप्रीत बुमराह हर एक परिस्थिति में नई और पुरानी गेंद से भारतीय टीम के लिए विकेट चटकाते हुए आए हैं।

Advertisment
Advertisment

अक्षर पटेल

बाएं हाथ के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक अक्षर पटेल को भी मैनेजमेंट के द्वारा सभी प्रारूप का खिलाड़ी माना जा रहा है और इन्होंने बीते कुछ समय में अपनी उपयोगिता भारतीय टीम के लिए साबित की है। इनके बारे में कहा जा रहा है कि मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें हर एक प्रारूप की टीम में शामिल किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें – संजू सैमसन को लगा 440 वोल्ट का झटका, श्रीलंका टी20 सीरीज से बाहर, नहीं खेलेंगे एक भी मैच

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...