BCCI मैनेजमेंट नाम श्रीलंका के खिलाफ वनडे और T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर लिया है। मैनेजमेंट ने श्रीलंका दौरे के लिए जिन दो टीमों का ऐलान किया है उन टीमों में काफी असमानता है। दोनों ही श्रृंखलाओं के लिए टीम का ऐलान करते वक्त मैनेजमेंट ने स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों का ध्यान दिया है।
इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में सिर्फ और सिर्फ स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों को ही जगह दी जाएगी। इन सभी तथ्यों को ध्यान से देखने के बाद यह प्रतीत हो रहा है कि मैनेजमेंट अब सिर्फ कुछ ही खिलाड़ियों को तीनों ही प्रारूपण के लिए चुनेगी।
Team India के लिए तीनों प्रारूपों में नजर आएंगे ये खिलाड़ी

शुभमन गिल
बीसीसीआई की चयन समिति ने श्रीलंका दौरे के लिए जिस वनडे और T20 टीम का ऐलान किया है उसमें टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन खिलाड़ी शुभमन गिल को मौका दिया है। इसके साथ ही इन टीमों के साथ शुभमन उप कप्तान के रूप में जुड़े हैं। इसके अलावा गिल टेस्ट टीम में भी टीम इंडिया का महत्वपूर्ण हिस्सा है और वह चेतेश्वर पुजारा के जाने के बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं। कहा जा रहा है कि, शुभमन गिल चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक है जो भारतीय टीम के लिए तीनों ही प्रारूपों में खेलते हुए दिखाई देंगे।
मोहम्मद सिराज
टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने क्रिकेट के तीनों ही प्रारूपों में भारतीय टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखाया है इसी वजह से इन्हें भी तीनों ही फॉर्मेट का खिलाड़ी माना जा रहा है। सुनने में आया है कि, मोहम्मद सिराज भी बीसीसीआई थी उसे सूची में शामिल हैं जो खिलाड़ी क्रिकेट के सभी प्रारूप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाई देंगे।
जसप्रीत बुमराह
टीम इंडिया (Team India) के सबसे शानदार तेज गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह को मैनेजमेंट के द्वारा ओडीआई और T20 सीरीज में आराम दिया गया है। लेकिन ये तीनों ही प्रारूपों में आगामी समय में भारतीय टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। जसप्रीत बुमराह हर एक परिस्थिति में नई और पुरानी गेंद से भारतीय टीम के लिए विकेट चटकाते हुए आए हैं।
अक्षर पटेल
बाएं हाथ के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक अक्षर पटेल को भी मैनेजमेंट के द्वारा सभी प्रारूप का खिलाड़ी माना जा रहा है और इन्होंने बीते कुछ समय में अपनी उपयोगिता भारतीय टीम के लिए साबित की है। इनके बारे में कहा जा रहा है कि मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें हर एक प्रारूप की टीम में शामिल किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें – संजू सैमसन को लगा 440 वोल्ट का झटका, श्रीलंका टी20 सीरीज से बाहर, नहीं खेलेंगे एक भी मैच