these-5-cricketers-could-have-become-even-greater-than-sachin-kohli-but-due-to-injury-and-illness-they-retired-at-a-young-age

कोहली (Kohli): क्रिकेट जगत में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में क्रिकेट में ऐसा नाम बनाया है। जिन्हें उनके बेहतरीन खेल के चलते पूरी दुनिया इन खिलाड़ियों को याद रखती है। भारतीय टीम में भी कई ऐसे खिलाड़ी हैं। जिन्होंने क्रिकेट जगत में अपना नाम बनाया है। जिसमें भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली का भी नाम शामिल है।

क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के नाम कई बड़े रिकार्ड्स हैं और कोहली (Kohli) उन रिकार्ड्स को धीरे-धीरे अपने नाम करते जा रहे हैं। वहीं, आज हम 5 ऐसे खिलाड़ियों की बात करेंगे जिनका शुरुआती करियर बेहतरीन रहा है। लेकिन चोट और बीमारी के चलते इन खिलाड़ियों ने बहुत जल्द ही संन्यास का ऐलान कर दिया। जिसके चलते आज इन 5 खिलाड़ियों का नाम क्रिकेट जगत में बहुत कम ही लोग जानते हैं।

ये 5 क्रिकेटर बन सकते थे सचिन-कोहली से भी महान!

ये 5 क्रिकेटर बन सकते थे सचिन-कोहली से भी महान, लेकिन चोट और बिमारियों की वजह से भरी जवानी में लिया संन्यास 1

सबा करीम (Saba Karim) (भारत)

इस लिस्ट में पहला नाम भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सबा करीम (Saba Karim) का है। सबा करीम का इंटरनेशनल करियर और भी शानदार हो सकता था। लेकिन पूर्व स्पिनर गेंदबाज अनिल कुंबले की गेंद पर विकेटकीपिंग करते समय सबा करीम चोटिल हो गए। जिसके चलते उन्हें संन्यास का ऐलान करना पड़ा था।

सबा ने टीम इंडिया के लिए 1 टेस्ट और 34 वनडे मुकाबले खेले थे। जिसमें उन्होंने कुल 377 रन बनाए थे। सबा करीम चोट के चलते टीम इंडिया के लिए महज 3 साल खेल सके थे। लेकिन अगर चोट न लगती तो सबा करीम एक बेहतरीन प्लेयर बन सकते थे।

नाथन ब्रैकेन (Nathan Bracken) (Australia)

इस लिस्ट में दूसरा नाम ऑस्ट्रेलिया टीम के तेज गेंदबाज नाथन ब्रैकेन (Nathan Bracken) का है। नाथन ब्रैकेन ने कंगारू टीम के लिए साल 2001 में डेब्यू किए थे। लेकिन ब्रैकेन घुटने में चोट के चलते 31 साल में भी संन्यास का ऐलान कर दिए। जिसके चलते उनका करियर बहुत जल्द समाप्त हो गया। ब्रैकेन ने कंगारू टीम के लिए 5 टेस्ट, 116 वनडे और 19 टी20 मैच खेले हैं। जिसमें उनके नाम कुल 305 विकेट हैं। ब्रैकेन ऑस्ट्रेलिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज बन सकते थे। लेकिन चोट ने उनका करियर तबाह कर दिया और उन्हें मजबूरन संन्यास लेना पड़ा।

सारा टेलर (Sara Taylor) (England)

इस लिस्ट में तीसरा नाम इंग्लैंड महिला टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज सारा टेलर (Sara Taylor) का है। इंग्लैंड टीम इस बल्लेबाज ने साल 2019 में संन्यास का ऐलान कर दिया। क्योंकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा माना जाता है कि, सारा टेलर डिप्रेशन के चलते महज 30 साल की उम्र में संन्यास लेने पर मजबूर हो गई।

सारा टेलर ने इंग्लैंड महिला टीम के लिए 10 टेस्ट, 126 वनडे और 90 टी20 मैच खेली हैं। जिसमें उन्होंने कुल 6533 रन बनाई हैं। लेकिन सारा टेलर और भी इंटरनेशनल मुकाबला खेल सकती थी। लेकिन मानसिक बीमारी के चलते उन्हें संन्यास का ऐलान करना पड़ा।

जेम्स टेलर (James Taylor) (इंग्लैंड)

इस लिस्ट में चौथा नाम इंग्लैंड टीम के बेहतरीन बल्लेबाज जेम्स टेलर (James Taylor) का है। बता दें कि, एक समय पर जेम्स टेलर बेहतरीन बल्लेबाज माने जाते थे और क्रिकेट दुनिया में उन्होंने अपना नाम बहुत कम समय में बना लिया। जिसके चलते उन्हें इंग्लैंड टीम का दिग्गज बल्लेबाज माना जाता था। लेकिन जेम्स टेलर ने मात्र 26 साल में ही संन्यास का ऐलान कर दिया।

क्योंकि, जेम्स टेलर हार्ट की गंभीर बीमारी से गुजर रहे थे। जिसके चलते उन्हें मजबूरन संन्यास का ऐलान करना पड़ा था। बात करें जेम्स टेलर के करियर की तो उन्होंने साल 2011 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था। संन्यास लेने से पहले उन्होंने इंग्लैंड के लिए 7 टेस्ट और 27 वनडे मुकाबला खेले थे और इस दौरान उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा था। टेलर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 1199 रन हैं।

क्रेग किस्वेटर (Craig Kieswetter) (इंग्लैंड)

जबकि इस लिस्ट में आखिरी और 5वां नाम इंग्लैंड टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज क्रेग किस्वेटर (Craig Kieswetter) का है। बता दें कि, क्रेग किस्वेटर ने महज 25 साल में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिए थे। क्रेग किस्वेटर ने साल 2010 में डेब्यू किया था।

वह इंग्लैंड टीम के लिए 46 वनडे और 25 टी20 मुकाबला खेले थे। लेकिन इसके बाद आंख में चोट के चलते उन्हें संन्यास का ऐलान करना पड़ा। क्रेग किस्वेटर ने इंटरनेशनल करियर में कुल 1580 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं।

Also Read: IND vs ENG, STATS: मैच के दूसरे दिन बने कुल 12 रिकॉर्ड्स, 500 विकेट हासिल कर रविचंद्रन अश्विन ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी