वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) शुरू होने में अब 2 हफ्ते से भी कम का समय बाकि है ऐसे में सभी टीमें वर्ल्ड कप से पहले अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है. टीम इंडिया भी इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मुक़ाबले की सीरीज खेल रही है. टीम इंडिया को इस साल का वनडे वर्ल्ड कप जीतने के सबसे बड़े दावेदार के रूप में देखा जा रहा है.
अगर टीम इंडिया 12 साल बाद अपने घरेलू मैदान पर क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतना चाहती है तो टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों को पुरे टूर्नामेंट के दौरान अपना शानदार खेल दिखाना होगा. ऐसे में अगर टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीत जाती है तो यह 5 खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप 2023 में ‘मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट’ का अवार्ड दिया जा सकता है.
इन भारतीय खिलाड़ियों को मिल सकता है मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट का अवार्ड
रोहित शर्मा
टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान अपने क्रिकेटिंग करियर का तीसरा वर्ल्ड कप खेलने वाले है. साल 2019 के वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा का बल्ला खूब चला था और उन्होंने टूर्नामेंट में 5 शतक जड़े थे. अगर रोहित अपना यही फॉर्म इस वनडे वर्ल्ड कप में भी कायम रख पाने में सफल होते है तो रोहित अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को उनका तीसरा वर्ल्ड कप ख़िताब जितवा सकते है और खुद भी वर्ल्ड कप 2023 में ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ का अवार्ड हासिल कर सकते है.
शुभमन गिल
टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल का यह पहला वर्ल्ड इवेंट होने जा रहा है. इससे पहले शुभमन ने केवल 2018 का अंडर 19 वर्ल्ड कप खेला है. उस वर्ल्ड कप में शुभमन गिल ने टीम इंडिया के लिए सबसे अधिक रन बनाए थे और अंडर 19 टीम इंडिया को उनका चौथा वर्ल्ड कप जिताया था. अगर शुभमन अपने इसी फॉर्म को 2023 के वर्ल्ड कप में भी कायम रखते है तो वो टीम इंडिया को तीसरा वर्ल्ड कप टाइटल जिताने में अहम भूमिका निभा सकते है.
विराट कोहली
इंडिया के लिए अपना चौथा वर्ल्ड कप खेल रहे विराट कोहली के वनडे क्रिकेट के आंकड़े लाजवाब है. उन्होंने हाल ही में वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 13000 हज़ार रन बनाने का रिकॉर्ड भी कायम किया है. अगर विराट अपने हालिया फॉर्म को पुरे वर्ल्ड कप के दौरान बरक़रार रखते है तो टीम इंडिया को विराट अपना तीसरा वनडे वर्ल्ड कप जीतने में अहम भूमिका निभा सकते है. यह हम सब जानते है कि जब विराट अपने फॉर्म में होते है तो वो सेंचुरी मारते रहते है ऐसे में विराट वर्ल्ड कप 2023 में ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ का अवार्ड जीत सकते है.
हार्दिक पंड्या
टीम इंडिया के लिए इस समय में साबित हुए बेस्ट ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या भी अगर वर्ल्ड कप 2023 के मेगा टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करते है तो उन्हें भी वर्ल्ड कप 2023 में ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ का अवार्ड हासिल हो सकता है. हार्दिक पंड्या ने टीम इंडिया के लिए साल 2019 के वर्ल्ड कप के दौरान भी अच्छा प्रदर्शन किया था. अगर हार्दिक अपने पिछले वर्ल्ड कप के लीग स्टेज के प्रदर्शन को नॉकआउट मुक़ाबलों में भी कायम रखते है तो वो टीम इंडिया को अपना तीसरा वर्ल्ड कप ख़िताब जितवाने में अहम भूमिका निभा सकते है.
कुलदीप यादव
टीम इंडिया के चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने अभी हाल ही में बयान दिया था कि कुलदीप टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप में ट्रम्प कार्ड साबित हो सकते है. अगर वर्ल्ड कप 2023 में कुलदीप यादव अपने हालिया फॉर्म को बरकरार रख पाने में सफल होते है तो वो टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा विकेट हासिल कर सकते है. अगर टीम इंडिया 12 साल बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीत जाती है तो कुलदीप यादव को ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ का अवार्ड मिल सकता है.
यह भी पढ़ें-गौतम गंभीर ने नवीन-उल-हक को जन्मदिन की बधाई देते हुए विराट कोहली पर कसा तंज, पोस्ट हुआ वायरल