India vs England 4th Test, Ranchi: भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड टीम (England Team) के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसका आगाज 25 जनवरी को हुआ था और इस सीरीज का चौथा मुकाबला 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा। जिसके लिए सभी खिलाड़ी और फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं।
लेकिन उस मुकाबले के आगाज से पहले ही भारत के 5 खिलाड़ियों ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है और वह सभी आने वाले समय में अमेरिका के लिए खेलते दिखाई दे सकते हैं। तो आइए बिना ज्यादा समय गंवाए एक-एक करके उन पांचों भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने हाल ही में क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।
इन 5 भारतीय खिलाड़ियों ने कहा क्रिकेट को अलविदा!
मनोज तिवारी (Manoj Tiwary)
साल 2008 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू करने वाले मनोज तिवारी ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है और वह हमेशा के लिए भारतीय क्रिकेट से दूर हो गए हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने संन्यास का ऐलान किया है। ऐसे में अब वह अमेरिका या बाकि अन्य देशों में आयोजित होने वाली क्रिकेट लीग्स में हिस्सा ले सकते हैं।
मालूम हो कि साल 2008 में ही डेब्यू करने वाले मनोज तिवारी को भारत के लिए केवल 15 ही मुकाबले खेलने का मौका मिल सका था, जिस दौरान उन्होंने 12 वनडे में 287 और 3 टी20आई में 15 रन बनाए थे। हालांकि ज्यादातर मौकों पर कुछ खास नहीं कर पाने की वजह से उन्हें ज्यादा मैचों में मौका नहीं मिल सका था। उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10195 (148 मैच), लिस्ट ए में 5581 (169 मैच) और टी20 क्रिकेट में 3436 रन (183) दर्ज हैं।
वरुण एरोन (Varun Aaron)
भारत के घातक तेज गेंदबाजों में शुमार वरुण एरोन ने बीते सप्ताह रेड बॉल क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। ऐसे में काफी आसार हैं कि वह अमेरिका या बाकि अन्य देशों में आयोजित होने वाली वाइट बॉल क्रिकेट लीग्स में हिस्सा ले सकते हैं। मालूम हो कि साल 2011 में ही डेब्यू करने वाले वरुण एरोन को भारत के लिए केवल 18 ही मुकाबले खेलने का मौका मिल सका था, जिस दौरान उन्होंने टेस्ट में 18 (9 मैच) और वनडे में 11 (9 मैच) विकेट चटकाए थे।
हालांकि कई अन्य अनुभवी और युवा तेज गेंदबाजों की वजह से उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिल सके। उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 173 (66 मैच), लिस्ट ए में 138 (84 मैच) और टी20 क्रिकेट में 93 (95 मैच) विकेट दर्ज हैं।